By Yogita Yadav
Published Mar 08, 2025

Healthshots

Leftover rice recipes : बचे हुए चावल फेंकने की बजाए, इन 6 मज़ेदार रेसिपीज के लिए करें इस्तेमाल

आप बचे हुए सादे चावल से कई तरह के टेस्टी व्यंजन बना सकते हैं, जिसमें तवा पुलाव, लेमन राइस, दही चावल और भी कई चीजें हैं। इन 6 तरीकों से आप अपने बचे हुए पके चावल को टेस्टी स्नैक्स में बदल सकती हैं।

Image Credits: Adobe Stock

चावल की टिक्की

Image Credits: Adobe Stock

थोड़े  बाउल में पके हुए चावल, मैश किए हुए आलू, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, स्वादानुसार नमक, कटी हुई हरी मिर्च, प्याज, शिमला मिर्च, हरा धनिया, आधा कप मटर मिक्स कर लें। अब इसे टिक्की की तरह तैयार करके दोनों तरफ से हल्का फ्राई कर लें।

Image Credits: Adobe Stock

चावल की वड़ी

Image Credits: Adobe Stock

इसे बनाने के लिए बस कुछ ही सामग्री की आवश्यकता होती है। इसे बनाने के लिए पके हुए चावल में लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, मैश किए हुए आलू और स्वादानुसार नमक डाल कर इसे मिक्स कर लें। अब इसकी वड़ी बना कर इसे धूप में सुखा लें।

Image Credits: Adobe Stock

राइस पॉप

Image Credits: Adobe Stock

पके हुए चावल के साथ चावल का आटा मिला कर नरम आटा गूंथ लें। अब इसमें नमक, मिर्च और मसाला डाल कर इसे गोल आकार दें और उबलते हुए पानी में 5-6 मिनट के लिए पका लें। इसके बाद इसमें तड़का लगा लें और ये तैयार है।

Image Credits: Adobe Stock

चीज बस्ट राइस बॉल्स

Image Credits: Adobe Stock

एक बड़े बर्तन में चावल,आलू,देगी मिर्च,नमक और नींबू का रस डाल कर मिला लें। इसमें चीज स्प्रेड और थोड़े से स्वीट कॉर्न डाल कर टिक्की की तरह बंद कर के पका लें। तैयार है चीज बस्ट राइस बॉल्स इसे आप चटनी या सॉस के साथ खा सकती हैं।

Image Credits: Adobe Stock

चावल मुठिया

Image Credits: Adobe Stock

चावल के आटे में पके हुए चावल डालें, तेल डालें स्वाद अनुसार नमक, लाल सूखी मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर डालें और इन सब को मिक्स कर लें। अब इसे हाथों से छोटा छोटा आकार देकर इसे स्टीम कर लें और अब इसमें तड़का लगा लें।

Image Credits: Adobe Stock

चावल पैनकेक

Image Credits: Adobe Stock

मैदा में बचे हुए चावल, चीनी, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर, नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। पैनकेक बैटर को पैन पर डालें और अपने अनुसार शेप देकर इसे दोनों तरफ से पलट कर सेकें।

Image Credits: Adobe Stock