By Anjali Kumari
Published Sep, 2024
क्या आपके स्कैल्प और बालों से खराब गंध आता है (smelly scalp), यदि हां! तो आप अकेली नहीं हैं। बहुत से लोग स्कैल्प के गंध (smelly hair) से परेशान रहते हैं। इसमें चिंता की बात नहीं है, धूल, गंदगी और पसीने के कारण स्कैल्प एवं बालों में बैक्टीरियल ग्रोथ बढ़ जाता है जिसकी वजह से स्कैल्प में खुजली होती है और गंध आता है। इस स्थिति में तरोताजा महसूस करने में कुछ खास घरेलु नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं बालों के गंध को कम करने के कुछ खास घरेलु नुस्खे।
नींबू का रस
नींबू के रस एसिडिक होते हैं, pH स्तर को संतुलित करने और दुर्गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को कम करने में मदद करते हैं। नींबू के रस को पानी में घोलें और कॉटन पैड या स्प्रे बोतल से अपने स्कैल्प पर अप्लाई करें। फिर अपने बालों को पहले पानी से क्लीन करें उसके बाद शैम्पू कर लें।
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल जैसे एसेंशियल ऑयल का उपयोग स्कैल्प की दुर्गंध को कम करने के लिए किया जा सकता है। इसमें शक्तिशाली क्लींजिंग, एंटी बैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबायल प्रॉपर्टीज होते हैं, जो स्कैल्प के दुर्गंध को खत्म करने में सहायता करती हैं।
एप्पल साइडर विनेगर (ACV)
ACV एक ऐसा कंपाउंड है, जो आपके बाल एवं स्कैल्प की सेहत को बढ़ावा देता है। ACV में मौजूद अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड सेल टर्नओवर को उत्तेजित करते हैं, जिससे आपका स्कैल्प स्वस्थ रहता है। साथ ही इसके प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प की जलन को ठीक करने और स्कैल्प की दुर्गंध को खत्म करने में मदद करते हैं।
एलोवेरा
एलोवेरा आपके हेयर प्रोब्लेम्स का एक हर्बल सोल्यूशन है। एलोवेरा विटामिन A, C, E, B12 का एक अच्छा स्रोत है और इसमें कई तरह के मिनरल्स पाए जाते हैं। इस पौधे से निकाला गया जेल हेयर फॉल कंट्रोल करता है, साथ ही साथ स्कैल्प के बदबू को कम करने में मदद करता है।
कपूर
कपूर के इस्तेमाल से स्कैल्प के संक्रमण तथा गंध से छुटकारा पाने में मदद मिलता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है, जो गंध का कारण बनने वाले बैक्टीरिया से छुटकारा पाने में मदद करती हैं और स्कैल्प को गंध मुक्त रखती है। कपूर को कोकोनट ऑयल में मिला लें, फिर इसे अपने स्कैल्प पर अप्लाई करें, 30 मिनट बाद बालों में शैम्पू कर लें।
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल स्कैल्प के गंध से निपटने का एक बेहतरीन तरीका है। शैम्पू करने और बाल धोने से पहले स्कैल्प पर ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें अप्लाई करें। यह आपके पोर्स को कंडीशन करता है, पोषण प्रदान करता है और उन्हें क्लीन करता है, साथ ही साथ जमे हुए तेल और स्किन सेल्स से भी लड़ता है, जो स्कैल्प की बदबू का कारण बन सकते हैं।