By Anjali Kumari
Published Dec 21, 2024

Healthshots

Hazelnut Benefits : एंटीऑक्सीडेंट्स का भंडार हैं हेज़लनट्स, जरूर करें विंटर डाइट में शामिल 

हेज़लनट्स एक प्रकार का ड्राई फ्रूट है, जिसमें काजू, बादाम जैसे अन्य नट्स की तरह कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की गुणवत्ता पाई जाती है। इसके साथ ही इसमें कई अन्य प्रॉपर्टीज होती है, जो आपके समग्र सेहत को बढ़ावा देती हैं। यदि आप इसकी गुणवत्ता से वाकिफ नहीं हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं इसके फायदे। अपने अन्य ड्राई फ्रूट्स के साथ हेज़लनट्स शामिल करें।

Image Credits: Adobe Stock

एंटीऑक्सीडेंट्स का भंडार हैं

Image Credits: Adobe Stock

हेज़लनट्स, खास तौर पर साबुत, बिना भुने हुए छिलके वाले नट्स में एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता पाई जाती है। इन नट्स में पाए जाने वाले प्राथमिक एंटीऑक्सीडेंट फेनोलिक कंपाउंड हैं। एंटीऑक्सीडेंट आपके शरीर को मुक्त कणों के कारण होने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाते हैं 

Image Credits: Adobe Stock

हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा दे

Image Credits: Adobe Stock

हेज़लनट हृदय स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इन नट्स में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और हेल्दी फैट शरीर में उच्च कोलेस्ट्रॉल के जोखिम को कम कर देते हैं, जिससे आपकी आर्टरीज स्वस्थ रहती हैं। हेज़लनट्स गुड एचडीएल और ट्राइग्लिसराइड्स के स्वस्थ स्तर को बनाए रखते हैं और बैड एलडीएल स्तरों को कम करने में मदद करते हैं।

Image Credits: Adobe Stock

कम हो जाता है कैंसर का जोखिम

Image Credits: Adobe Stock

प्रोएंथोसायनिडिन, एंटीऑक्सिडेंट का एक समूह है, जो कैंसर से लड़ने वाले गुणों के लिए जाने जाते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट अन्य नट्स की तुलना में हेज़लनट्स में अधिक होते हैं। इसलिए, नियमित रूप से हेज़लनट्स का सेवन आपके सेल्स को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाते हैं, साथ ही कुछ कैंसर के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं।

Image Credits: Adobe Stock

ब्लड शुगर मैनेजमेंट में मदद करता है

Image Credits: Adobe Stock

हेज़लनट फास्टिंग में ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं। हेज़लनट, बादाम और अखरोट जैसे अन्य नट्स को एक साथ लेने पर यह फास्टिंग इंसुलिन को कम करने में प्रभावी रूप से कार्य करते हैं। हेज़लनट्स में पाया जाने वाले ओलिक एसिड रक्त शर्करा के स्तर को कम करने और इंसुलिन के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ाने का कार्य करते हैं।

Image Credits: Adobe Stock

कब्ज से राहत दे

Image Credits: Adobe Stock

हाजेलनट्स में पर्याप्त मात्रा में डाइटरी फाइबर होते हैं, जो आपके आंतों के समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं। ये नट्स आपके पेट को साफ करने और कब्ज, इरिटेबल बॉवेल डिजीज, अपच, पेट में ऐंठन आदि जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं।

Image Credits: Adobe Stock

वेट मैनेजमेंट में मदद करता है

Image Credits: Adobe Stock

हेज़लनट्स वजन बढ़ने की प्रक्रिया को कम कर सकते हैं। जो लोग अपने दैनिक आहार में साबुत मेवा (हेज़लनट्स और अन्य मेवे) शामिल करते हैं, उनमें अधिक वजन और मोटापे जैसी समस्याओं का जोखिम उन लोगों की तुलना में कम होता है, जो इन्हें नहीं खाते हैं।

Image Credits: Adobe Stock
इन 5 कारणों से तनाव है आपकी हार्ट हेल्थ का दुश्मन, ठंडे मौसम में बच कर रहें ऐप डाउनलोड