प्यार में ठगी का क्या काम, ये 5 संकेत बताते हैं कि आपका पार्टनर आपको चीट कर रहा है
रिश्ते अजीब होते हैं। जब ये बनते हैं तो एक अलग तरह की ऊर्जा, आकर्षण और भावनाएं महसूस होती हैं। मगर यह भी पता नहीं चलता कि कब दोनों में से कोई एक इससे ऊबने लगता है। ये ऊब कई बार रिश्तों में तनाव पैदा करती हैँ, तो कभी-कभी चीटिंग को भी बढ़ावा देती है। हालांकि अगर आप रिश्ते से ऊबने लगे हैं, तो दोनों को मिलकर इस पर काम करना चाहिए।
Image Credits : Shutterstock
चीटिंग हो सकती है किसी के लिए भी भावनात्मक आघात
Image Credits : Shutterstock
लॉन्ग लास्टिंग रिलेशनशिप में प्रेम और विश्वास ज़रूरी है। एक के द्वारा भी रिश्ते में दूसरे को छला जाना भावनात्मक आघात दे सकता है। जिसे लंबे समय तक इग्नोर किया जाना ठीक नहीं। इसलिए यहां हम उन संकेतों के बारे में बताएंगे जो रिश्ते में चीट किए जाने पर दिखाई दे सकते हैं।
Image Credits : Shutterstock
खर्चे बढ़ जाना
Image Credits : Shutterstock
अचानक से खर्चों में होने वाली बढ़ोतरी इस बात की ओर इशारा करता है कि आपका पार्टनर कहीं और फालतू खर्च में व्यस्त है। कभी कभार दोस्तों पर खर्च करना आम बात है। मगर शॉपिंग, घूमने फिरने, कैफे और होटल में रोज़ाना खर्च होने वाला पैसा आपके रिलेशन के लिए एक अलार्मिंग साइन है।
Image Credits : Shutterstock
बातों को छुपाने की कोशिश
Image Credits : Shutterstock
अगर आपका पार्टनर बात बात पर झूठ बोल रहा है और चीजों को छुपा रहा है, तो ये रिलेशन में एक बिग रैड फ्लैग का संकेत देता है। हर छोटी बात पर चौंक जाना और चीजों को आवरलैप करना, रिश्ते में किसी तीसरे की मौजूदगी की ओर इशारा करता है।
Image Credits : Shutterstock
घर पर लेट आना
Image Credits : Shutterstock
रोज़ाना रात को लेट घर पहुंचना और फिर बिना खाना खाए और बात किए सो जाना भी चीटिंग का एक साइन है। आपको ये सभी संकेत शक के घेरे में लाकर खड़ा कर सकते हैं। ऑफिस से राज़ाना लेट लौटना इस बात को दर्शाता है कि आपके लाइफ पार्टनर को अब आप में इंटरस्ट नहीं है।
Image Credits : Shutterstock
फोन में व्यस्त रहना
Image Credits : Shutterstock
अगर आपका पार्टनर भी हर वक्त फोन पर चैटिंग करने में व्यस्त है, तो इसका मतलब है कि वो कहीं ओर एंगेज है। ऐसी स्थिति में आपको उनसे बात करने की आवश्यकता है। सिचुएशन का समझकर आवश्यक कदम उठाएं, जिससे रिश्ते में आगे चलकर दोनों को पछताना न पड़े।
Image Credits : Shutterstock
बात बात पर झल्लाना
Image Credits : Shutterstock
आपकी छोटी छोटी बातें भी अगर पार्टनर को परेशान कर रही है, तो इसका मतलब है कि आपके रिलेशन में कुछ भी ठीक नहीं है। नॉर्मल टॉक में भी डिस्रिस्पेक्ट और तनाव उस वक्त झलकने लगता है, जब आपका पार्टनर आपको चीट कर रहा होता है।