By Anjali Kumari
Published Sep, 2024

Healthshots

Itchy Scalp : इन 6 कारणों से होती है स्कैल्प में खुजली, जानिए कैसे पाना है छुटकारा

बहुत लोगों को स्कैल्प में खुजली की शिकायत होती है। ज्यादातर लोगों को यह लगता है की खुजली पसीने के कारण हो रही है, परंतु असल में ऐसा नहीं होता। हफ्ते में दो से तीन बार शैम्पू करने के बावजूद भी खुजली होती रहती है, तो आपके लिए इसका समाधान जानने से पहले इसका कारण समझना जरूरी है। जब आपको इसका कारण मालूम होता है, तो आपके लिए स्कैल्प इचिंग (scalp itching) को रोकना भी आसान हो जाता है। तो चलिए जानते हैं आखिर ऐसा क्यों होता है।

Image Credits: Adobe Stock

रूसी

Image Credits: Adobe Stock

स्कैल्प पर खुजली आने का एक सबसे आम कारण रूसी है। रूसी यंग की डैंड्रफ खोपड़ी पर डेड स्किन सेल्स के निर्माण के कारण होती है। आमतौर पर बाजार में कई एंटी डैंड्रफ शैम्पू उपलब्ध है, पर परमानेंट इलाज के लिए नींबू, त्रिफला आदि जैसे आयुर्वेदिक नुस्खे आजमा सकती हैं। डैंड्रफ कम होते खुजली भी खत्म हो जाती है।

Image Credits: Adobe Stock

सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस

Image Credits: Adobe Stock

यह एक प्रकार का एक्जिमा है, जो स्कैल्प पर सूजन, तैलीय त्वचा और पीले रंग की पपड़ी का कारण बनता है। तनाव, हार्मोनल परिवर्तन और त्वचा की संवेदनशीलता इसे बदतर बना सकती है। इस स्थिति में आपको डॉक्टर से मिलकर अपने स्कैल्प की जांच करवानी चाहिए, क्योंकि कोई भी घरेलू नुस्खा स्थिति को अधिक गंभीर बना सकता है।

Image Credits: Adobe Stock

सोरायसिस

Image Credits: Adobe Stock

सोरायसिस एक स्किन कंडीशन है जो आपके शरीर की किसी भी त्वचा को प्रभावित कर सकता है। सोरायसिस की स्थिति में स्कैल्प पर उभरे हुए, पपड़ीदार, लाल धब्बे बन जाते हैं, जिन्हें प्लाक कहा जाता है। इसके ट्रीटमेंट के लिए सेल्फ केयर के साथ-साथ मेडिकल केयर की भी आवश्यकता होती है।

Image Credits: Adobe Stock

ड्राई स्कैल्प स्किन

Image Credits: Adobe Stock

जब स्कैल्प का मॉइश्चर छिन जाता है तो ड्राई स्कैल्प स्किन की स्थिति खुजली का कारण बनती है। ड्राई स्कैल्प की समस्या केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट के इस्तेमाल, मौसम, उम्र और त्वचा की स्थितियों के कारण हो सकती है। स्कैल्प मॉइश्चर को मेंटेन रखने की कोशिश करें और आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर की सलाह लें।

Image Credits: Adobe Stock

एलर्जिक रिएक्शन

Image Credits: Adobe Stock

शैम्पू, कंडीशनर, या हेयर डाई के लिए इस्तेमाल होने वाले कलर एलर्जी की प्रतिक्रिया का कारण बन सकते हैं। जिसकी वजह से स्कैल्प में खुजली का अनुभव हो सकता है। इसके अलावा सूरज के हानिकारक किरणों का प्रभाव भी कभी कबार स्कैल्प इचिंग का कारण बन जाता है। स्कैल्प प्रोटेक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रॉडक्ट्स का ध्यान रखें, और धूप में निकलने से पहले छाता लेना न भूले।

Image Credits: Adobe Stock

विटामिन की कमी

Image Credits: Adobe Stock

विटामिन डी, बी2, बी3, बी6 या बी7 की कमी से सूजन और स्कैल्प पर पपड़ी जमने का खतरा बढ़ सकता है। इस स्थिति में स्कैल्प में बेहद खुजली महसूस होती है, इसलिए शरीर में पोषक तत्वों की मात्रा को बनाए रखना जरूरी है। यह न केवल बाल और त्वचा के लिए बल्कि समग्र सेहत के लिए जरूरी होते हैं।

Image Credits: Adobe Stock