By Anjali Kumari
Published Feb 08, 2025

Healthshots

प्यार और इंटीमेसी भी बढ़ाती है बॉडी मसाज, इन 6 फायदों के लिए पार्टनर के साथ करें ट्राई

इस वेलेंटाइन क्यों न कुछ नया ट्राई किया जाए। क्या अपने कभी अपने पार्टनर को मसाज सेशन दिया है, या उनसे मसाज लिया है? अगर नहीं तो आपको इसके फायदे जानकर हैरानी हो सकती है। बॉडी मसाज रिलेक्सेशन को बढ़ावा देकर, तनाव को कम करता है, और फिजिकल इंटिमेसी को बढ़ावा देता है। इसके नियमित प्रैक्टिस से कपल्स की बॉन्डिंग बेहतर होती है। मालिश के दौरान बॉडी ऑक्सीटोसिन रिलीज करती है, जिसे "लव हार्मोन" कहा जाता है। तो आइए बिना देर किए जानते हैं बॉडी मसाज के फायदे।

Image Credits: Adobe Stock

कम होता है तनाव

Image Credits: Adobe Stock

पार्टनर को बॉडी मसाज देने से या उनसे मालिश करवाने से तनाव का स्तर काफी हद तक कम हो सकता है। इस प्रकार यह शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है। विशेष रूप से इस प्रकार आपके रिश्ते में आराम और सकारात्मक माहौल बना रहता है।

Image Credits: Adobe Stock

बेहतर इंटिमेसी

Image Credits: Adobe Stock

मसाज सेशन के दौरान शारीरिक स्पर्श पार्टनर्स के बीच इंटिमेसी और संवेदनशीलता को बढ़ा देता है, जिससे एक डिप इंटिमेसी मेंटेन करने में मदद मिलती है। यह न केवल फिजिकल इंटिमेसी को बढ़ावा देता है, बल्कि इमोशनली भी आप दोनों को करीब लेकर आता है।

Image Credits: Adobe Stock

बॉडी में रिलीज होता है ऑक्सीटोसिन

Image Credits: Adobe Stock

बॉडी मसाज से ऑक्सीटोसिन रिलीज होता है, और तेजी से ट्रिगर होता है, जो बॉन्डिंग, विश्वास और स्नेह से जुड़ा एक हार्मोन है, जो रिश्ते को गहराई से मजबूत बनाता है। इसे लव हार्मोन भी कहते हैं, जो मेंटल हेल्थ के लिए अच्छा है।

Image Credits: Adobe Stock

क्वालिटी टाइम बिताना का है एक अच्छा अवसर

Image Credits: Adobe Stock

कपल मसाज में पार्टनर को एक-दूसरे पर ध्यान केंद्रित करने का और अपने अनुभव को एक दूसरे के साथ बांटने का समय मिल जाता है। इस दौरान बातें और इंटिमेसी दोनों बेहतर तरीके से महसूस की जा सकती हैं। इसलिए हफ्ते में एक या दो बार ऐसा जरूर करें।

Image Credits: Adobe Stock

नॉन वर्बल कम्युनिकेशन

Image Credits: Adobe Stock

मालिश नॉन वर्बल कम्युनिकेशन का एक रूप हो सकता है, जिससे पार्टनर स्पर्श के माध्यम से केयर और प्यार व्यक्त कर सकते हैं। वहीं सामने वाला पार्टनर अपने एक्सप्रेशन और मूव्स से अपनी बात कहने की कोशिश करता है। ऐसे में एक दूसरे के साथ बेहद डीप इंटिमेट मूवमेंट क्रिएट किया जा सकता है।

Image Credits: Adobe Stock

ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है

Image Credits: Adobe Stock

मसाज सर्कुलेशन को बढ़ा देती है। यह हमारे टिश्यू तक पर्याप्त ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचाता है, सूजन को कम करने में मदद करता है और उपचार प्रक्रियाओं को तेज करता है। इसके साथ ही सेक्सुअल डिजायर को भी बढ़ा देता है।

Image Credits: Adobe Stock