By Anjali Kumari
Published Dec 17, 2024

Healthshots

सोने से पहले पिएं जायफल वाला दूध, आपकी सेहत को मिलेंगे ये 6 फायदे

जायफल एक बेहद खास मसाला है, जिसे लगभग सभी भारतीय घरों में खाने में स्वाद एवं फ्लेवर ऐड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जायफल पाउडर और दूध का कॉन्बिनेशन भी बेहद हेल्दी होता है। नियमित रूप से जायफल वाले दूध के सेवन से सेहत को कई लाभ प्राप्त होते हैं। तो हमने सोचा क्यों न इस खास कांबिनेशन की गुणवत्ता को आप सभी के साथ शेयर किया जाए।

Image Credits: Adobe Stock

अच्छी आएगी नींद

Image Credits: Adobe Stock

रात को सोने से पहले एक गिलास जायफल और दूध के सेवन से नींद की एक बेहतर गुणवत्ता प्राप्त करने में मदद मिलती है। गर्म दूध में 2 से 4 चुटकी जायफल पाउडर ऐड करें, और इसे इंजॉय करें। यदि किसी को इनसोम्निया है, तो उन्हें सोने से पहले इसे जरूर पीना चाहिए।

Image Credits: Adobe Stock

सुबह ठीक से होगा पेट साफ 

Image Credits: Adobe Stock

जायफल और दूध दोनों ही पाचन स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। रात को सोने से पहले दूध में जायफल पाउडर ऐड करके पीने से पाचन संबंधी समस्याएं जैसे कि ब्लोटिंग, अपच, गैस आदि आपको परेशान नहीं करती। वहीं इसके नियमित सेवन से पाचन स्वास्थ्य बेहतर होता है।

Image Credits: Adobe Stock

इम्युनिटी बूस्टिंग है

Image Credits: Adobe Stock

जायफल और दूध का कंबीनेशन एंटीऑक्सीडेंट सहित कई अन्य विटामिन और मिनरल से भरपूर होता है। इस प्रकार नियमित रूप से इसके सेवन से इम्यूनिटी बूस्ट होती है, और आपको सीजनल संक्रमण तथा बीमारियां जल्दी परेशान नहीं करती।

Image Credits: Adobe Stock

जोड़ों के दर्द में आराम मिलेगा

Image Credits: Adobe Stock

जायफल को नेचुरल पेन रिलीवर के रूप में जाना जाता है। जायफल और दूध के कॉन्बिनेशन में एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो सिर दर्द, मांसपेशियों के दर्द और जोड़ों के दर्द से राहत प्रदान करने में आपकी मदद करती है। विशेष रूप से सर्दियों में इसका सेवन जोड़ों के दर्द से पीड़ित लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

Image Credits: Adobe Stock

मन शांत करता है

Image Credits: Adobe Stock

जायफल वाले दूध को पीते वक्त जब आप आप इसके अरोमा को इनहेल करती हैं, तो यह एक कॉमिंग इफेक्ट छोड़ता है। इस प्रकार इसका अरोमा आपको आराम पहुंचता है और शांत रहने एवं तनाव मुक्त होने में मदद करता है। जिससे कि आपको रात को एक बेहतर नींद प्राप्त होती है। 

Image Credits: Adobe Stock

विटामिन डी और प्रोटीन का स्रोत

Image Credits: Adobe Stock

जायफल और दूध के कॉन्बिनेशन में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम, विटामिन डी और प्रोटीन मौजूद होते हैं। इस प्रकार रोजाना इसे पीने से शरीर को कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की गुणवत्ता प्राप्त होती है और आपको सेहतमंद रहने में मदद मिलती है। खासकर इसका स्वाद भी बेहद कमाल का होता है, इसलिए सभी इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

Image Credits: Adobe Stock
भूनने से डबल हो जाते हैं चुकंदर के फायदे, डायबिटीज और वजन कंट्रोल करने में है मददगार ऐप डाउनलोड