Healthshots

By Sandhya Singh

Published Aug 17, 2023

5 योगासन जो आपकी फ्लैक्सिबिलिटी बढ़ाकर आपको दिन भर एक्टिव रख सकते हैं

पूरे दिन ऑफिस का काम या केवल बैठे रहने से शरीर में कोई गतिविधि नहीं हो पाती है। जिसके कारण शरीर में स्टिफनेस आने लगती है। जिसके चलते आपको साधारण कामों में भी अधिक ऊर्जा लगानी पड़ती है और जल्दी थक जाते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए कुछ खास योगासनों का अभ्यास फायदेमंद हो सकता है।

Image Credits : Shutterstock

भुजंगासन (Cobra pose)

Image Credits : Shutterstock

कोबरा पोज़, एक प्रसिद्ध योग आसन, पूरे ऊपरी शरीर को आराम देने के लिए बहुत अच्छा है। इसके अलावा, यह कोर को स्थिर रखने में सहायता करता है, जो पोश्चर को बेहतर करता है। यह लचीलेपन को बढ़ाने और पीठ या रीढ़ में दर्द को कम करने में भी मदद कर सकता है।

Image Credits : Shutterstock

पार्श्व बालासन (Bird dog pose)

Image Credits : Shutterstock

बर्ड डॉग पोज़ कोर स्टेबिलिटी, संतुलन और समग्र लचीलेपन को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए एक बेहतरीन योग पोज है। यह व्यायाम मुद्रा आपके कोर, कूल्हों और पीठ की मांसपेशियों को लक्षित और मजबूत करने के लिए पूरे शरीर का उपयोग करती है।

Image Credits : Shutterstock

बालासन (Child’s pose)

Image Credits : Shutterstock

बालासन आपके शरीर को एक नई उर्जा देने का काम करती है। यह अपने शांत, स्थिर और आरामदायक प्रभावों के लिए जानी जाती है। यह मन को शांत करते हुए और तनाव से राहत देते हुए, पीठ के निचले हिस्से, कूल्हों और जांघों को धीरे से फैलाता है।

Image Credits : Shutterstock

विपरीत शलभासन (Superman pose)

Image Credits : Shutterstock

पीठ की मांसपेशियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए यह एक बहुत ही उपयोगी व्यायाम है। जब इसके लाभों की बात आती है, तो यह मुद्रा आपकी पीठ के निचले हिस्से को मजबूत कर सकती है, आपकी मांसपेशियों को टोन कर सकती है और आपकी रीढ़ को लचीला बनाए रख सकती है।

Image Credits : Shutterstock

उत्तानासन (Forward fold)

Image Credits : Shutterstock

उत्तानासन मन को शांत करते हुए हैमस्ट्रिंग और पीठ के निचले हिस्से को फैलाता है। यह पैरों और रीढ़ की हड्डी में धीरे-धीरे लचीलापन बढ़ाने का एक आसान तरीका है। इसे आप तम समय में और  कम जगह में आराम से कर सकते है।

Image Credits : Shutterstock