Healthshots

By Sandhya Singh

Published May 18, 2024

Belly Fat : पेट की चर्बी कम करने के लिए रेगुलर करें ये 5 योगासन

इस आधुनिक युग में हर कोई योग के लाभों से परिचित है। योग एक पूरा पैकेज है जिसका लक्ष्य आपके शरीर की मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से संपूर्ण सफाई करना है। हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि अगर हम अपने दिन की शुरुआत योग से करें तो हम कितना तरोताजा और ऊर्जा से भरपूर महसूस करते हैं। इतना ही नहीं इससे आपकी पेट की चर्बी को भी कम करने में मदद मिलती है।

Image Credits : Shutterstock

त्रिकोणासन (Triangular pose)

Image Credits : Pixabay

अपने पैरों को अलग करके खड़े रहें। अब, अपने दाहिने पैर को बाहर की ओर मोड़ें, बाहों को फैलाएं और अपने दाहिने पैर के ऊपर की ओर झुकें और अपनी पीठ को उसी स्थिति में सीधा और सपाट रखते हुए धीरे-धीरे जितना हो सके नीचे जाएं। अपनी दाहिनी हथेली को ज़मीन पर रखें और जब तक संभव हो तब तक स्थिर रहें। दूसरी तरफ से भी यही दोहराएं।

Image Credits : Shutterstock

वीरभद्रासन (The warrior pose)

Image Credits : Pixabay

इस आसन को करने के लिए आपको अपने पैरों को कम से कम 3-4 फीट की दूरी पर फैलाकर सीधे खड़े होना होगा। अपने दाहिने घुटने को थोड़ा मोड़ते हुए दोनों हाथों को फैलाएं। अब दोनों हाथों को छत की ओर फैलाएं और अपने पैरों को अलग रखते हुए पीछे की ओर उतना झुकें जितना आपकी पीठ जै सके। ृयह आपकी जांघों, पेट और कूल्हों के क्षेत्र पर भी काम करता है।

Image Credits : Shutterstock

नौकासन (Boat pose)

Image Credits : Pixabay

आपको अपनी पीठ के बल लेटने और वी-आकार की स्थिति में जाने की ज़रूरत है जो नाव की तरह दिखती है। अब उस स्थिति में 10 सेकंड तक रहें और धीरे-धीरे समय बढ़ाएं। आप महसूस करेंगे कि आपके पेट की मांसपेशियां मुड़ रही हैं, लेकिन याद रखें, तभी आपके पेट की जिद्दी चर्बी खत्म हो सकती है।

Image Credits : Shutterstock

सूर्य नमस्कार (Sun salutation)

Image Credits : Pixabay

सूर्य नमस्कार बारह आसनों का एक संयोजन है जो एक साथ इस तरह से जुड़े और समकालिक होते हैं कि यह शरीर की पूरी स्ट्रेचिंग करते है। यह मुद्रा आपको ताकत देगी, आपकी पीठ को मजबूत बनाएगी क्योंकि यह योग वार्म-अप के रूप में गहरी सांस लेने से जुड़ा हुआ है। प्रतिदिन सूर्य नमस्कार के कम से कम 12 चक्र करना वास्तव में अच्छा है।

Image Credits : Shutterstock

धनुरासन (Bow pose)

Image Credits : Pixabay

वजन घटाने के लिए यह बेहद असरदार आसन है। यह पाचन में सुधार, अपच, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं को ठीक करता है। इसे करने के लिए फर्श पर अपने चेहरे की ओर मुंह करके लेट जाएं। और अब अपने हाथों और पैरों को विपरीत दिशा में, अपनी पीठ से दूर तब तक फैलाएं जब तक कि केवल आपकी पैल्विक और पेट फर्श को न छू रहे हों।

Image Credits : Shutterstock