Healthshots

By Sandhya Singh

Published March 21, 2024

स्क्रीन टाइम लगातार बढ़ता जा रहा है, तो इस तरह करें खुद को डिजिटली डिटॉक्स

दुनिया आज कल सोशल मीडिया में हम इतना व्यस्त हो चुकी है कि अपने बारे में भी हीं सोचते है। ये सभी चीजें उनके मानसिक स्वास्थ्य के साथ साथ शारीरिक स्वास्थ्य पर भी असर डालती है। जब भी आप कुछ चीजें ग्रहण करते है ते उसमें कुछ टॉक्सिक चीजें भी होती है जिसे आपको डिटॉक्स के जरिए साफ करना होता है। डिजिटल डिटॉक्स भी उसी तरह काम करता है और सोशल मीडिया से ग्रहण की गई किसी भी गंदगी को आपसे दूर करता है।

Image Credits : Shutterstock

अपने नोटिफिकेशन को बंद रखने की आदत बनाएं

Image Credits : Pixabay

दुनिया में क्या हो रहा है, इसके बारे में लगातार अपडेट रहना अच्छा है लेकिन यह ध्यान भटकाने वाला भी हो सकता है। यदि आप आधे घंटे में पांच बार नोटिफिकेशन देख रहें है मतलब आप अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते है। इसलिए जो नोटिफिकेशन जरूरी नहीं उसे बंद करें।

Image Credits : Shutterstock

भोजन के दौरान अपना फोन दूर रखें

Image Credits : Pixabay

खाना खाते समय अगर हम फोन देखते है या किसी से बात करते समय फोन चलाते है तो ये दिखाता है कि हम उस काम को गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं कर रहें है। अगर हम खाना खाते समय फोन नहीं चला रहे लेकिन फोन मेज पर रखा है तो हमारा दिमाग उस समय भी मोबाइल की लाइट जलने का इंतेजार करता है। इस फोन को खुद से दूर रखकर ही कोई और काम करें।

Image Credits : Shutterstock

अपने बेडरूम को नो-टेक जोन बनाएं

Image Credits : Pixabay

ज्यादातर लोग अपने फोन का इस्तेमाल अलार्म के लिए करते हैं। लेकिन आप जब इसे बंद करने के लिए फोन उठाते है तो फिर सुबह सुबह ही फोन में लग जाते है। आप रात में अपना फोन बेडरूम के बाहर छोड़ सकते हैं और अलार्म घड़ी खरीदें।

Image Credits : Shutterstock

एक समय में एक ही स्कीन में सीमित रहें

Image Credits : Pixabay

जब हम काम करने का प्रयास कर रहे होते हैं, और फोन भी चला रहें होते है, तो हमारा दिमाग थोड़ा गड़बड़ा जाता है। मल्टीटास्किंग हमारे लिए वास्तव में खराब है। यदि आप किसी कार्य पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और आपका ध्यान भटक जाता है। एकाग्रता में सुधार लाने के लिए एक समय में केवल एक ही स्क्रीन देखने की आदत बनाएं।

Image Credits : Shutterstock

सही ऐप्स डाउनलोड करें

Image Credits : Pixabay

हममें से बहुत से लोग अपने फोन के आदी होते है । ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम कई तरह के फालतू ऐप्स फोन में रखकर उसकी आदत लगा लेतें है। फोन में जितने कम ऐप्स होंगे हमारा ध्यान उतना कम भटकेगा। इसलिए सिर्फ काम के गिने चुने ऐप्स का इस्तेमाल करें। समय बरबाद करने वाले ऐप्स से दूर रहें।

Image Credits : Shutterstock