By Yogita Yadav
Published Feb 21, 2025

Healthshots

गुणों का पिटारा हैं कद्दू के बीज, इस तरह डाइट में करें शामिल, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर

कद्दू के बीज में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसका सेवन करने से सेहत को कई लाभ होते हैं। इसमें फाइबर, प्रोटीन, खनिज तत्व, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो आपको कई बीमारियों से राहत दिलाने में मदद मिलती है। इसे आप कई तरह से अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

Image Credits: Adobe Stock

भूनकर

Image Credits: Adobe Stock

कद्दू के बीज आप भूनकर भी खा सकते हैं। इसे भूनते समय तेल या नमक का उपयोग न करें। इसे धीमी आंच पर भूनें जब ये भुन जाए तो इसे ठंडा कर लें। अब इसे किसी जार में बंद करके रख दें और रोजाना सेवन करें। इसे नमक और मसाले डालकर भी खा सकती हैं।

Image Credits: Adobe Stock

सलाद के साथ

Image Credits: Adobe Stock

सबसे पहले आप खीरे, गाजर, टमाटर और हरी मिर्च  को धोकर छोटा-छोटा काट लें। अब इसमें नमक नींबू का रस, मसाले डाल कर इसे सही से मिला लें। अब इसमें कद्दू के बीज को उपर से डालें और इसे सर्व करें।

Image Credits: Adobe Stock

दलिया और ओट्स के साथ

Image Credits: Adobe Stock

फाइबर, प्रोटीन, खनिज, विटमिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर कद्दू के बीज सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। इसे आप दलिया और ओट्स के ऊपर डालकर खा सकते हैं। कद्दू के बीज को आप अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।

Image Credits: Adobe Stock

दही के साथ

Image Credits: Adobe Stock

दही पेट को ठंडा रखने के साथ-साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है। कद्दू के बीज को आप दही और रायते में मिक्स करके खा सकते हैं। इससे आपको कई लाभ मिलते हैं।

Image Credits: Adobe Stock

स्मूदी में डाल कर

Image Credits: Adobe Stock

आप फल और सब्जी की स्मूदी बना कर उसमें कद्दू के बीज डाल सकते हैं। स्वाद के लिए इसमें शहद, प्रोटीन पाउडर, या दालचीनी का पाउडर भी डाल सकते हैं। इसके साथ ही इसमें कद्दू के बीज भी मिलाएं।

Image Credits: Adobe Stock