Healthshots

By sandhya singh

Published Oct 13, 2023

नवरात्रि में देसी तरीकों से लाएं स्किन में सेलेब जैसा निखार, ट्राइै करें ये 5 तरह के उबटन

उबटन एक पारंपरिक भारतीय स्किन केयर उपाय है जिसका उपयोग गलोइंग और चमकदार त्वचा पाने के लिए सदियों से किया जाता रहा है। इसमें आमतौर पर जड़ी-बूटियों, मसालों और ग्रेन्स जैसी प्राकृतिक सामाग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है।

Image Credits : Shutterstock

हल्दी और बेसन का उबटन

Image Credits : Shutterstock

बेसन और हल्दी को मिलाएं, फिर दूध/दही और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे और शरीर पर लगाएं, और फिर गुनगुने पानी से धो लें। हल्दी में एंटी-इंफ्लामेंट्री और त्वचा को चमकदार बनाने वाले गुण होते हैं, जबकि बेसन त्वचा को एक्सफोलिएट और साफ करता है।

Image Credits : Shutterstock

चंदन और गुलाब की पंखुड़ियों का उबटन

Image Credits : Shutterstock

गुलाब की पंखुड़ियों को बारीक पीसकर चंदन पाउडर के साथ मिला लें। पेस्ट बनाने के लिए इसमें गुलाब जल या दूध मिलाएं। इसे अपनी त्वचा पर लगाएं और सूखने पर धो लें। चंदन त्वचा पर सुखदायक और चमकदार प्रभाव डालता है।

Image Credits : Shutterstock

ओटमील और बादाम उबटन

Image Credits : Shutterstock

पिसा हुआ ओट्स और बादाम का पाउडर मिलाएं और शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इस उबटन को गोलाकार गति में लगाकर धीरे-धीरे अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करें। इसे कुछ देर बाद धो लें। ओट्स एक्सफोलिएट और सफाई करता है, जबकि बादाम स्किन को पोषण देता है।

Image Credits : Shutterstock

नीम और मुल्तानी मिट्टी उबटन

Image Credits : Shutterstock

नीम पाउडर और मुल्तानी मिट्टी को पानी या गुलाब जल के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे अपनी त्वचा पर लगाएं। गुनगुने पानी से धो लें। नीम में एंटीबैक्टिरियल गुण होते हैं और यह मुंहासे को नियंत्रित करने में मदद करता है।

Image Credits : Shutterstock

खीरा और पुदीना उबटन

Image Credits : Shutterstock

खीरे, कुटी हुई पुदीना की पत्तियां और बेसन को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे अपनी त्वचा पर लगाएं और धोने से पहले सूखने दें। यह उबटन ताजगी देने वाला होता है और त्वचा को आराम देने में मदद करता है।

Image Credits : Shutterstock