Healthshots

By Sandhya Singh

Published March 29, 2024

फैटी लिवर का अर्थ लिवर डैमेज होना नहीं है, इन 5 तरीकों से इसे फिर से बनाया जा सकता है हेल्दी

फैटी लिवर की समस्या लिवर में वसा जमा होने के कारण होती है। ये सबसे ज्यादा उन्हें परेशान करती है जो अधिक वसा वाला खाद्य पदार्थ या जंक फूड का सेवन करते है। फैटी लिवर के कारण आपको बहुत सी बिमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। ये आपके मेटाबॉलिज्म को कमजोर करके डायबिटीज और मोटापे की समस्या को बढ़ा सकती है। आप अपना वजन कम करके लिवर की चर्बी को घटा सकते है।

Image Credits : Shutterstock

सैट्युरेटिड फैट के सेवन को कम करें

Image Credits : Pixabay

मक्खन, क्रीम, रेड मीट और सॉसेज में पाए जाने वाले सैट्युरेटिड फैट के सेवन को बंद करके संतुलित आहार का पालन करें। सफेद और भूरे रंग की चीनी और शहद, दूध चॉकलेट और बिस्कुट में पाए जाने वाली शर्करा का सेवन भी बंद करें। मीठे पेय पदार्थों को भी लेने से बचें।

Image Credits : Shutterstock

रात में खाने की मात्रा कम करें

Image Credits : Pixabay

एक दिन में 5 बार भोजन मतलब 3 बार खाना और 2 बार स्नैक्स करना चाहिए। आपको सुबह अधिक खाना खाना चाहिए और दिन भर में खाने की मात्रा धीरे-धीरे कम करनी चाहिए। बिस्तर पर जाने से पहले यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि सोने से पहले खाया गया खाना वसा के रूप में जमा हो जाता है।

Image Credits : Shutterstock

नियमित रूप से व्यायाम पर ध्यान दें

Image Credits : Pixabay

यदि आप अधिक वजन या मोटापे से ग्रस्त हैं, तो संतुलित आहार और नियमित व्यायाम से धीरे-धीरे वजन घटाएं। कम से कम 30 मिनट के लिए तेज चलना, जॉगिंग, साइकिल चलाना या तैराकी जैसे एरोबिक व्यायाम भी करें।

Image Credits : Shutterstock

शराब के सेवन को बंद करें

Image Credits : Pixabay

यदि आप शराब पीते है तो आपको इसे बंद करने की जरूरत है। क्योंकि शराब आपके लिवर को खराब कर सकती है। शराब फैटी लिवर का भी कारण बनती है। अगर आपको शराब की लत है तो इसे धीरे धीरे डॉक्टर की देखरेख में छोड़ने की कोशिश करें।

Image Credits : Shutterstock

फाइबर के सेवन को बढ़ाएं

Image Credits : Pixabay

फल, सब्जियां, और साबुत अनाज जैसे उच्च फाइबर वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें। आपको लीन मीट, मछली, टोफू जैसे स्रोतों से पर्याप्त प्रोटीन मिल सकता है, लेकिन अत्यधिक प्रोटीन के सेवन से बचें क्योंकि यह लीवर पर बोझ डाल सकता है।

Image Credits : Shutterstock