ऑयली स्किन को चाहिए एक्स्ट्रा देखभाल, यहां हैं 5 टिप्स जो निखार बनाए रखते हैं
ऑयली स्किन को एक्ने प्रोन माना जाता है। सुबह उठते ही इनका चेहरा तेल से भरा दिखता है, वहीं जरा भी मसालेदार खा लेने का असर इनकी त्वचा पर नजर आने लगता है। एक्ने और पॉल्यूशन के हमले के बाद भी अगर आपको अपने चेहरे में निखार बनाए रखना है, तो यहां दिए गए टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।
Image Credits : Shutterstock
अपने चेहरे को रेगुलर क्लीन करें
Image Credits : Shutterstock
आपको ऐसा लग सकता है कि आपको चेहरा धोने से क्या फायदा होगा, लेकिन नियमित रूप से चेहरा धोने से आपके छिद्रों को साफ रखने में मदद मिलेगी और गंदगी छिद्रों को ब्लोक नहीं करेगी। दिन में दो बार गर्म पानी और हल्के क्लींजर से अपने चेहरे को धोएं इससे तेल और गंदगी निकल जाएंगी। चेहरे को साफ करने के लिए ऐसे किसी भी उत्पाद का उपयोग न करें जिसमें अल्कोहल हो।
Image Credits : Shutterstock
ऐसे उत्पादों का उपयोग करें, जो ऑयल फ्री हों
Image Credits : Shutterstock
यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो आपको ऐसे उत्पादों की जरूरत है जिसमें अधिक ऑयल न हो। नॉन कॉमेडोजेनिक सामाग्री वाले उत्पादों का ही चयन करें। अन्य कॉस्मेटिक उत्पादों की तुलना में इन उत्पादों से रोमछिद्र बंद होने और दाग-धब्बे होने की संभावना कम होती है। हैवी ऑयल वाले मॉइस्चराइज़र से बचें जो आपके चेहरे पर अतिरिक्त बैक्टीरिया और गंदगी का कारण बन सकते है।
Image Credits : Shutterstock
हफ्ते में दो बार एक्सफोलिएट करें
Image Credits : Shutterstock
स्किन को एक्सफ़ोलीएटिंग मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने और पोर्स को खोलने का एक अच्छा तरीका है, खासकर यदि आपकी त्वचा ऑयली है। बस याद रखें, इसे ज़्यादा न करें। एक्सफोलिएट करते समय बहुत अधिक जोर न लगाएं इससे स्किन को नुकसान हो सकता है और मुंहासे निकल सकते है।करें
Image Credits : Shutterstock
आप क्या खाते हैं इस पर नजर रखें
Image Credits : Shutterstock
हेल्दी फूड खाने और भरपूर पानी पीने से आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। सुनिश्चित करें कि आप हर समय तला हुआ भोजन, मिठाई और फास्ट फूड का सेवन न करें क्योंकि ये खाद्य पदार्थ आपके छिद्रों को बंद कर सकते हैं और ज्यादा मसाले वाला खाना एक्ने का कारण बन सकता है।
Image Credits : Shutterstock
फेशियल ट्रीटमेंट भी कर सकता है मदद
Image Credits : Shutterstock
फेशियल पोर्स को साफ करने, तेल उत्पादन को नियंत्रित करने और मृत त्वचा कोशिकाओं को खत्म करने में मदद कर सकते हैं। फेशियल करवाने से सर्कुलेशन को बढ़ाने और कोलेजन उत्पादन को बढ़ाकर आपकी त्वचा के समग्र स्वास्थ्य में सुधार करने में भी बहुत अच्छा है।