Healthshots

By Sandhya Singh

Published March 16, 2024

ओवरथिंक करने से बचने के लिए आपको इन 5 हेल्दी आदतों को अपनाना चाहिए

ओवरथिंक करने का आदत आपको केवल स्ट्रेस के अलावा और कुछ नहीं दे सकती है। लेकिन कुछ लोग ओवरथिंक करने से बच नहीं पाते है। वो अकेले हो या उनके पास कुछ काम न हो तो वो ओवरथिंक करने लगते है। ओवरथिंक करने से वो किसी के बारे में कुछ गलत अवधारणाएं बना लेते हैं। वो क्या आदतें है जिसे अपनाकर आप ओवरथिंक करने से बच सकते हैं।

Image Credits : Shutterstock

समाधान के बारे में जागरूकता बढ़ाने की कोशिश करें

Image Credits : Pixabay

अपने ज्यादा सोचने की आदत के बारे में सोचना छोड़कर ये देखें कि आपको इससे निपटना कैसे है। आपको यह सीखना होगा कि जब ऐसा हो रहा हो तो उसके बारे में पता हो। जब भी आप तनावग्रस्त या चिंतित महसूस करें, इस स्थिति में आप कैसे प्रतिक्रिया कर रहें है ये देखें और उससे निपटें।

Image Credits : Shutterstock

अपने विचारों को स्वीकार करें

Image Credits : Pixabay

आपके मन में आने वाले पैटर्न या विचार के प्रकार को पहचानना कठिन हो सकता है क्योंकि यह एक अपने आप हो सकते है। जब आप खुद को पिछली गलतियों को दोहराते हुए या उन चीजों के बारे में तनावग्रस्त पाते हैं जो आपके नियंत्रण से बाहर हो सकती हैं, तो देखें और स्वीकार करें कि आप कैसा महसूस करते हैं। फिर, ट्रिगर्स की पहचान करने का प्रयास करें।

Image Credits : Shutterstock

बहुत अधिक किसी सूचना से परहेज करें

Image Credits : Pixabay

सूचनाओं के लगातार संपर्क, विशेष रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से, वयस्कों में तनाव के स्तर को बढ़ाने में योगदान दे सकता है। आपको कितननी सूचना लेनी है इसकी सीमा निर्धारित करके आप सूचना को खुद पर बोझ बनने से रोक सकते है। जो आपको अत्यधिक सोचने के लिए विवश करती है।

Image Credits : Shutterstock

सोचने से ज्यादा एक्शन पर करें फोकस

Image Credits : Pixabay

हम अक्सर अत्यधिक सोचने के चक्र में फंस जाते हैं और कार्य या विचार के प्रति कोई कदम नहीं उठा पाते। लूप से बाहर निकलने का एक अच्छा तरीका इसके आधार पर काम करना है, भले ही यह सबसे छोटा हो।

Image Credits : Shutterstock

अपने डर को स्वीकार करने की कोशिश करें

Image Credits : Pixabay

यह स्वीकार करना महत्वपूर्ण है कि कुछ चीजें हमेशा आपके नियंत्रण से बाहर होंगी। अपने डर को स्वीकार करने से आपके मानसिक स्वास्थ्य में काफी मदद मिल सकती है। जिन चीज़ों को लेकर आप अक्सर चिंतित रहते हैं, उनका सामना करने के लिए छोटे-छोटे अवसरों की तलाश करें।

Image Credits : Shutterstock