By Yogita Yadav
Published Mar 07, 2025

Healthshots

वेट लॉस करने के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग कर रही हैं, तो ये 5 रूल जरूर अपनाएं

अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हैं और वेट लॉस करने के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग करने का सोच रही हैं तो ये फास्टिंग आपके मेटाबॉलिज्म को सही रहने में मदद करती है और ये हेल्दी लाइफ जीने का एक अच्छा तरीका है।

Image Credits: Adobe Stock

फास्टिंग पीरियड

Image Credits: Adobe Stock

अगर आप अपने फास्टिंग पीरियड को सफल और सही तरीके से करना चाहती हैं तो आप इसके लिए शाम के खाने के बाद 12 से 15 घंटे का समय लें, और इसके बाद ही कुछ खाएं। इससे इंटरमिटेंट फास्टिंग का असर आपकी बॉडी पर ज्यादा अच्छे से होगा।

Image Credits: Adobe Stock

ज्यादा पानी पिएं

Image Credits: Adobe Stock

पानी पीने से शरीर में हाइड्रेशन  बना रहता है, इससे भूख भी कम लगती है। ये आपके किडनी को बेहतर काम करने में सहायता करने के साथ ही आपकी स्किन को भी ग्लो करती है।

Image Credits: Adobe Stock

पोषण भरा भोजन करें

Image Credits: Adobe Stock

शरीर में ऊर्जा को बनाए रखने के लिए और अनहेल्दी क्रेविंग को कम करने के लिए खाने में फाइबर की मात्रा को बनाए रखें। इसके लिए आप हेल्दी खाना, साबुत अनाज और हेल्दी फैट को अपने खाने में शामिल करें।

Image Credits: Adobe Stock

प्रोसेस्ड फूड ना खाएं

Image Credits: Adobe Stock

इंटरमिटेंट फास्टिंग के ज्यादा फायदा लेना चाहती हैं तो चीनी, रिफाइंड कार्ब, फास्ट फूड और प्रोसेस्ड फूड से दूरी  बनाना बेहद जरूरी है। ये फूड वजन बढ़ाने का काम करते है। यही कारण है कि इनको नहीं खाना चाहिए।

Image Credits: Adobe Stock

नींद पूरी करें

Image Credits: Adobe Stock

अगर आप अपनी नींद पूरी करेंगे तो आपकी बॉडी भी हेल्दी रहेगी। क्योंकि सही नींद लेने से बॉडी भूख के हार्मोन को नियंत्रित करती है, ये क्रेविंग्स को कंट्रोल करते हैं जिससे आपको इंटरमिटेंट फास्टिंग करने में आसानी होती है।

Image Credits: Adobe Stock