By Yogita Yadav
Published Mar 23, 2025

Healthshots

आपके बाल बता देते हैं सेहत का हाल, इन 5 संकेतों से पहचानिए क्या है समस्या

सेहत का सीधा असर हमारे बालों पर भी पड़ता है। घने, मजबूत और चमकदार बाल स्वस्थ शरीर का संकेत देते  हैं, जबकि डैंड्रफ, बालों का झड़ना, सफेद बाल किसी न किसी अंदरूनी समस्या की तरफ इशारा करते हैं। दरअसल, शरीर को भरपूर पोषण न मिलने के कारण इसमें अलग-अलग संकेत मिलते हैं जिनका असर बालों में  भी होता हैं। तो आईए बालों से मिलने वाले उन संकेतों के बारे में जानते हैं जो हमारी सेहत के बारे में बताते हैं।

Image Credits: Adobe Stock

डैंड्रफ

Image Credits: Adobe Stock

सिर में लगातार डैंड्रफ हो रही है, तो यह सिर में ड्राईनेस, फंगल इंफेक्शन या इम्यूनिटी कमजोर होने का लक्षण हो सकते हैं। ज्यादा केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी इन समस्याओं का कारण बनता है। कभी- कभी शरीर में जिंक की कमी से भी डैंड्रफ की समस्या होने लगती है।

Image Credits: Adobe Stock

पतले बाल

Image Credits: Adobe Stock

यदि आपके बाल पतले हो गए हैं, तो यह शरीर में आयरन, विटामिन-डी और प्रोटीन की कमी के संकेत देते हैं। असंतुलित भोजन से भी बालों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं, जिससे उनका बढ़ना कम हो जाता है। अपनी डाइट में परिवर्तन करने के साथ उसमें हेल्दी फूड्स को भी एड करें।

Image Credits: Adobe Stock

सफेद बाल

Image Credits: Adobe Stock

कम उम्र में बाल सफेद होना शरीर में विटामिन बी-12, विटामिन डी और एंटीऑक्सिडेंट्स की कमी के संकेत हैं। तनाव और आनुवंशिक कारणों से भी ऐसा हो सकता है। खराब लाइफस्टाइल और खराब खानपान भी इसका कारण बन सकता है।

Image Credits: Adobe Stock

अचानक बाल झड़ना

Image Credits: Adobe Stock

अगर अचानक आपके बाल झड़ना शुरू हो गए हों तो यह प्रोटीन, ओमेगा-3, तनाव, पोषण की कमी, थायरॉइड या एनीमिया का संकेत देते हैं। शरीर में आयरन, प्रोटीन और बायोटिन की कमी से भी बाल झड़ने लगते हैं।

Image Credits: Adobe Stock

बालों का जल्दी टूटना

Image Credits: Adobe Stock

यदि आपके बाल बेजान दिख रहे हैं या फिर टूटते हैं, तो यह हाई कॉर्टिसॉल,टेस्टोस्टेरोन लेवल में कमी, पोषण में गड़बड़ी और फैटी एसिड की कमी के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में आपको अपनी डाइट में ओमेगा-3 फूड्स को शामिल करना चाहिए।

Image Credits: Adobe Stock