Healthshots

By Kartikey Hastinapuri

Published Sep 01, 2023

महिलाओं के लिए सुपरफूड है अंजीर, पीरियड क्रैंम्प्स से लेकर ब्रेस्ट कैंसर तक से  होता है बचाव

अंजीर पोषण से युक्त एक सुपरफ्रूट है। अंजीर को अंग्रेजी में फिग भी कहा जाता है। यह फल मुलायम और मीठे भरपूर स्वाद वाला होता है। अंजीर ज्यादातर गर्म और सूखे क्षेत्रों में उगाया जाता है, और यह बहुत सारी पोषक और आरोग्यदायक गुणों से भरपूर होता है। अंजीर में फाइबर, मिनरल्स और कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं है। ये सभी की सेहत के लिए भी बहुत उपयोगी होता है। लेकिन महिलाओं के लिए अंजीर एक स्वास्थ्यवर्धक टॉनिक के रूप में काम करता है।

Image Credits: AdobeStock

पीरियड में ब्लड फ्लो को करता है कंट्रोल

Image Credits: AdobeStock

पीरियड्स के दौरान अंजीर महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है। अंजीर में एंटीऑक्सीडेंट्स और आयरन प्रचुर मात्रा में होते हैं, जिसके कारण ये पीरियड में होने वाले हेवी ब्लड फ्लो को कंट्रोल करता है और साथ ही पीरियड्स में होने वाले दर्द को भी कम करता है।

Image Credits: AdobeStock

प्रेगनेंसी में जरूरी पोषण देती है अंजीर

Image Credits: AdobeStock

प्रेग्नेंसी में किसी भी महिला को सबसे ज्यादा पौष्टिकता की जरुरत होती है। ऐसे में मां और शिशु दोनों के लिए अंजीर एक स्वास्थ्यवर्द्धक फ्रूट माना गया है। अंजीर में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो मां और शिशु दोनों के सर्वांगीण विकास के लिए फायदेमंद होते हैं। अंजीर में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, आयरन की अच्छी मात्रा होती है ।

Image Credits: AdobeStock

बढ़ाता है हीमोग्लोबिन का स्तर

Image Credits : Shutterstock

अंजीर में आयरन प्रचुर मात्रा में होता है, जो ब्लड सेल्स को बढ़ाता है और हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ावा देने में मदद करता है। अंजीर में विटामिन बी12 भी होता है, ये रक्त कोशिकाओं को स्वस्थ रखता है और हीमोग्लोबिन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।अंजीर में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो पाचन क्रिया को सुधारता है, जिसके कारण आयरन अच्छी तरह से अवशोषित होता है और जिसके कारण हीमोग्लोबिन का स्तर भी बढ़ता है।

Image Credits: AdobeStock

ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम में करता है मदद

Image Credits: AdobeStock

अंजीर में विटामिन, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, इनसे ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम के लिए मदद मिलती है। दरअसल, अंजीर में मौजूद कई पोषक तत्वों के कारण ये प्रतिक्रियाशील ऑक्सीजन पदार्थ बनाने से रोकता है और इससे ब्रेस्ट कैंसर से लड़ने में मदद मिलती है।

Image Credits: AdobeStock

हार्मोनल स्वास्थ्य को संतुलित करता है अंजीर

Image Credits: AdobeStock

महिलाओं के हार्मोनल स्वास्थ्य के लिए अंजीर का सेवन बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि यह विभिन्न पोषणतत्वों का एक अच्छा स्रोत होता है। ये पोषक तत्व महिलाओं के हार्मोनल स्तर को संतुलित रखने में मदद करते हैं। अंजीर में फाइटो-एस्ट्रोजन नामक पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं, जो प्राकृतिक तौर पर एस्ट्रोजन के समान काम करते हैं। यह महिलाओं के जेनिटल पार्ट के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं।

Image Credits: AdobeStock

Khajur ke fayde : ब्रेन के लिए भी फायदेमंद है खजूर, जानिए इस हाई प्रोटीन सुपरफूड के और भी फायदे

Image Credits: AdobeStock