Healthshots

By Sandhya Singh

Published july 10, 2024

5 स्नैक्स जो ब्लड शुगर बढ़ाए बिना करते हैं रात की क्रेविंग को शांत

रात में कई लोगों को कुछ न कुछ खाने की क्रेविंग होती है। वे लोगो खाना तो खा लेते है लेकिन उन्हें आधी रात में भूख लगती है जिसके कारण मेंं खाने के लिए कुछ मजेदार ढुंढते है। लेकिन आधी रात में कुछ अनहेल्दी खाना आपकी सेहत के लिए खराब हो सकता है। कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले स्नैक्स नाइट से क्रेविंग को नियंत्रित करने से रक्त शर्करा के स्तर को स्थिर बनाए रखने और वजन को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।

Image Credits : Adobe Stock

कुछ मुट्ठी भर नट्स

Image Credits : Adobe Stock

बादाम, काजू और अखरोट में भरपूर मात्रा में विटामिन, खनिज और हेल्दी फैट मिलता हैं। ये प्रोटीन का भी एक अच्छा स्रोत हैं। लेकिन इसे भी खाते समय आपको पोर्शन को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। जब भी इसे खाएं एक मुट्ठी ही लें।

Image Credits : Adobe Stock

एवोकाडो का टोस्ट

Image Credits : Adobe Stock

एवोकाडो में फाइबर की मात्रा अधिक होती है और यह हेल्दी फैट का सबसे अच्छा स्रोत से है जो आपके दिल और आपके ब्लड शूगर के लिए अच्छा होता है। साबुत अनाज का टोस्ट का एक टुकड़ा फाइबर और कार्बोहाइड्रेट की स्वस्थ मात्रा देने में आपकी मदद कर सकता है।

Image Credits : Adobe Stock

एयर-पॉप्ड पॉपकॉर्न

Image Credits : Adobe Stock

जब बिना तेल का उपयोग किए तैयार किया जाता है, तो पॉपकॉर्न एक हल्का और हेल्दी नाश्ता होता है जिसमें विटामिन, खनिज, फाइबर और प्रोटीन होते हैं। प्रोटीन के अच्छे स्रोत के लिए इसमें कुछ मिक्स नट्स का इस्तमेल कर सकते है।

Image Credits : Adobe Stock

मूंग दाल की चाट

Image Credits : Adobe Stock

री मूंग दाल, सब्ज़ियों और मसालों का इस्तेमाल करके तैयार की गई मूंग चाट आपके किसी भी क्रेविंग को कम कर सकती है। ये आपके नाइट टाइम क्रेविंग के लिए एक बेहतर विकल्प है।

Image Credits : Adobe Stock

ग्रेनोला

Image Credits : Adobe Stock

अगर आप नाइट क्रेविंग को खत्म करने के लिए किसी स्नैक्स की तलाश कर रहें है तो ग्रेनोला ट्राई करें। साबुत अनाज, तेल रहित और रिफाइंड शुगर रहित ग्रेनोला चुनना न भूलें। वे प्रोटीन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट का एक बेहतरीन स्रोत हैं जो आपके ऊर्जा स्तर को बढ़ाने में मदद करता है।

Image Credits : Adobe Stock