By Sandhya Kumari
Published Aug, 2024

Healthshots

काली गर्दन का सुपर इफेक्टिव उपाय हैं ये 5 घरेलू नुस्खे, चुटकियों में दूर होगी टैनिंग

पिगमेंटेशन शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। कई बार पिगमेंटेशन आपके शरीर के ऐसे स्थान पर हो जाती है जो की विजिबल होती है। अंडरऑर्म पिगमेंटेशन को छिपाया जा सकता है लेकिन अगर आपकी गर्दन में पिगमेंटेशन हो जाए तो ये साफ तौर पर सामने दिखती है। कई लोगों को गर्दन काली होने की समस्या हो जाती है जो आपको परेशान कर सकती है। इसके लिए कई घरेलू नुस्खे है जिसे आप अपना सकते है ये आपकी गर्दन से बाहरी कारकों की वजह से होने वाली पिगमेंटेशन को हटा सकती है।

Image Credits: Adobe Stock

दही, हल्दी, नींबू और बेसन का फेस पैक

Image Credits: Adobe Stock

यह मास्क लैक्टिक एसिड, विटामिन सी से भरपूर है और एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है जो त्वचा पर हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करता है। यह गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए बहुत अच्छा है।

Image Credits: Adobe Stock

एलोवेरा जेल

Image Credits: Adobe Stock

एलोवेरा जेल में एलोइन भरपूर मात्रा में होता है, जिसमें अद्भुत डिपिगमेंटेशन गुण होते हैं। जब आप अपनी गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह बहुत कारगर होता है। ये स्किन में नमी लाकर पिगमेंटेशन को कम करता है।

Image Credits: Adobe Stock

आलू

Image Credits: Adobe Stock

आलू स्किन को लाइट करने वाले गुणों के लिए जाना जाता है। ये अपने कैटेकोलेज़ एंजाइम तत्व के कारण, काले धब्बों और हाइपरपिग्मेंटेशन के उपचार में मदद कर सकता है, जो इसे काली गर्दन से छुटकारा पाने के लिए एक बेहतरीन घरेलू उपाय बनाता है।

Image Credits: Adobe Stock

एप्पल साइडर विनेगर

Image Credits: Adobe Stock

सेब के सिरके में एसिटिक एसिड भरपूर मात्रा में होता है जो त्वचा पर काले धब्बे और पिगमेंटेशन को हल्का करने में मदद कर सकता है। जब आपको गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाना हो तो यह बहुत कारगर होता है।

Image Credits: Adobe Stock

खीरा

Image Credits: Adobe Stock

अपने आरामदायक और सुखदायक गुणों से भरपूर खीरा त्वचा की कोशिकाओं की मरम्मत करने और डेड स्किन सेल को हटाने में मदद करता है। इतना ही नहीं, खीरा त्वचा में चमक भी लाता है।

Image Credits: Adobe Stock