By Yogita Yadav
Published Feb 18, 2025

Healthshots

ऑयली स्किन और पिंपल्स से हैं परेशान, तो फॉलो करें ये 5 स्किन केयर टिप्स, खिल उठेगा चेहरा

ऑयली स्किन में पिंपल्स बेहद आम है। स्किन में ज्यादा पसीना या फिर तेल निकलने के कारण पिंपल्स होने लगते हैं। अगर आपकी स्किन में भी ऑयली होने के साथ पिंपल्स हैं तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपना सकती हैं।

Image Credits: Adobe Stock

मुल्तानी मिट्टी

Image Credits: Adobe Stock

ये सबसे आसान और कारगर घरेलू उपाय है। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी का पाउडर और गुलाब जल को एक साथ मिला कर इसे चेहरे पर लगाएं और जब ये सूख जाए तो इसे धो लें। इससे ऑयली स्किन और पिंपल्स में राहत मिलेगी। 

Image Credits: Adobe Stock

हल्दी और बेसन 

Image Credits: Adobe Stock

इससे ऑयली स्किन और पिंपल्स के साथ ही टैनिंग को दूर करने में मदद मिलेगी। इसके लिए आप एक चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी ले कर इसे गुलाब जल या कच्चे दूध की सहायता से घोल लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 

Image Credits: Adobe Stock

टमाटर

Image Credits: Adobe Stock

इसमें ऑयल एब्जोर्बिंग एसिड पाए जाते हैं, जो स्किन से ऑयल को कम करने के साथ ही पिम्पल्स को कन्ट्रोल करने में भी मदद करते हैं। इसके लिए आप टमाटर का रस अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के बाद इसे साफ कर लें।

Image Credits: Adobe Stock

खीरा

Image Credits: Adobe Stock

विटामिन ई, विटामिन ए, पोटेशियम और मैग्नीशियम से भरपूर खीरा स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। रात में सोने से पहले खीरे के टुकड़े को चेहरे में रब करने के बाद सो जाएं सुबह पानी से फेस को साफ कर लें। 

Image Credits: Adobe Stock

अंडे का सफेद भाग

Image Credits: Adobe Stock

अंडा आपकी इस समस्या का समाधान कर सकता है। इसके लिए अंडे के सफेद भाग में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चेहरे पर लगायें और 10 मिनट बाद धो लें इससे आपकी स्किन में ग्लो आएगा।

Image Credits: Adobe Stock