Healthshots

By Sandhya Singh

Published Nov 20, 2023

हवा में प्रदूषण के कारण गले में है खराश, तो गला साफ करने के लिए ट्राई करें ये घरेलू उपाय

दिल्ली के आसमान में सर्दियों की धुंध जैसा दिखने वाला वायु प्रदूषण आपके लिए साइलेंट किलर साबित हो सकता है। यह आपकी नाक, आंख , गला और फेफड़ों को सीधे तौर पर प्रभावित करता है। अगर आपको भी इन दिनों गले में खराश महसूस होती है, तो जानिए आपको क्या करना है।

Image Credits : Shutterstock

सबसे पहला उपाय है हाइड्रेशन

Image Credits : Shutterstock

गले में खराश और जलन से राहत पाने के तरीकों में से सबसे आसान और अच्छा उपाय है कि आप अपने गले को हाइड्रेट रखें। खरार से राहत पाने के लिए हाइड्रेशन इसलिए जरूरी है क्योंकि प्रदूषण वाली हवा आपके म्यूक्स मेंम्ब्रेन को सुखा सकती है। जिससे खराश और जलन हो सकती है। इसलिए इनको नमी देना बहुत जरूरी है।

Image Credits : Shutterstock

भाप लेना

Image Credits : Shutterstock

खराश को कम करने के लिए भाप लेना भी सबसे अच्छा उपाय है। यह आपके वायु मार्ग को साफ करने में मदद करेगा। एक कटोरी गर्म पानी में टीट्री एशेंशियल ऑयल की कुछ बूदों को डाल लें। कटोरे से  कुछ दूरी पर आपने मुंह को रखें और तौलिय से कटोरे के साथ ढक लें। एशेंशियल ऑयल के एंटीबैक्टिरियल गुण आपके कंजेशन के दूर करके गले को साफ करने में मदद करते है।

Image Credits : Shutterstock

नमक के पानी से गरारे करें

Image Credits : Shutterstock

गले को साफ करने के लिए गरारे करना बहुत पुरानी परंपराओं में से एक है। जब भी कभी नाना या दादा के घर जाएं तो सुबह उनके गरारों के साथ ही नींद खुलती है। गर्म पानी में नमक डालकर उसे मुंह ऊपर करके गले तक ले जाएं और गरारे की  आवाज निकाले उसके बाद  बाहर फेंक दे। नमक सूजन को कम करने और वायु मार्ग को साफ करने में मदद करता है।

Image Credits : Shutterstock

हर्बल चाय का करें सेवन

Image Credits : Shutterstock

कैमोमाइल, अदरक, तुलसी, पुदीने, दालचीनी जैसी सामाग्रियों की चाय पीने से आपको गले की खरास से राहत मिल सकती है। इन जड़ी बुटियों में ऐसे गुण होते है जो आपके गले की खरास को शांत और जलन को खत्म कर सकते है।

Image Credits : Shutterstock

शहद और नींबू का गुनगुना पानी लें

Image Credits : Shutterstock

शहद में एंंटीबैक्टिरियल और नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो आपके गले की खरास को शांतत करने के लिए उपयोगी है। एक गिलास गुनगुने पानी में थोड़ा शहद और नींबू का रस मिलाएं और इसका सेवन शाम के समय करें। इससे आपको बहुत लाभ हो सकता है।

Image Credits : Shutterstock