By Jyoti Sohi
Published Nov 25, 2024

Healthshots

इस मौसम में खाएं भुना हुआ अमरूद, आपकी सेहत को मिलेंगे 5 फायदे

मौसम में आने वाले बदलाव से स्वास्थ्य को बचाने के लिए कई घरेलू नुस्खों की मदद ली जाती है। इन्हीं में से एक है भुना हुआ अमरूद।  विटामिन सी और फाइबर से भरपूर भुने हुए अमरूद का सेवन करने से न केवल इम्यून सिस्टम बूस्ट होता है बल्कि सर्दी, खांसी, जुकाम और लंग कंजेशन की समस्या भी हल हो जाती है। जानते हैं सर्दियों में भुना अमरूद खान से शरीर को मिलने वाले फायदे। 

Image Credits: Adobe Stock

सर्दी और जु़काम को करे दूर

Image Credits: Adobe Stock

विटामिन सी से अमरूद को रोस्ट करके खाने से गले में बढ़ने वाले संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है। इसमें एस्कॉर्बिक एसिड और आयरन की उच्च मात्रापाई जाती है। इसके चलते चेस्ट कंजेशन से बचा जा सकता है और बलगम बनने की प्रक्रिया भी कमहोने लगती है। 

Image Credits: Adobe Stock

पाचन को बनाए मज़बूत 

Image Credits: Adobe Stock

अमरूद का सेवन करने से डाइजेशन इंप्रूव होता है। इससे शरीर को फाइबर की प्राप्ति होती है, जिससे ब्लोटिंग, कब्ज और अपच की समस्या हल होने लगती है। अमरूद को भूनकर काले नमक के साथ इसका सेवन करने से शरीर में पाचन संस्थान उचित बना रहता है और पोषक तत्वों का एबजॉर्बशन भी बढ़ जाता है।

Image Credits: Adobe Stock

इम्यून सिस्टम को करे बूस्ट

Image Credits: Adobe Stock

सर्द हवाएं और प्रदूषण का बढ़ता स्तर बैक्टीरिया के प्रभाव को बढ़ा देता है। ऐसे में अमरूद का सेवन करने से शरीर को विटामिन सी की प्राप्ति होती है। इससे मौसमी संक्रमण का प्रभाव कम होने लगता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने लगती है। रिसर्च के अनुसार इसका सेवन करने से संतरे की अपेक्षा दोगुनी मात्रा में विटामिन सी की प्राप्ति होती है। 

Image Credits: Adobe Stock

स्किन एलर्जी से बचाए

Image Credits: Adobe Stock

मौसम में आने वाला बदलाव त्वचा में रूखापन और एलर्जी का कारण बनने लगता है। अमरूद में मौजूद एंटीइंफ्लामेटरी और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ से स्किन क्लीन और हेल्दी रहती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा एजिंग के प्रभाव को कम करके एक्ने से भी राहत दिलाती है। 

Image Credits: Adobe Stock

वेटलॉस में मददगार

Image Credits: Adobe Stock

साबुत अमरूद को भूनकर खाने से शरीर को विटामिन, मिनरल और फाइबर की प्राप्ति होती है। इससे एपिटाइट को नियंत्रित करके कैलोरीज़ के स्टोरेज से बचा जा सकता है। इस लो कैलोरी फूड से पेट देर तक भरा हुआ महसूस होता है, जिससे वेटलॉस में मदद मिलती है।  

Image Credits: Adobe Stock
Water chestnut benefits : विंटर सुपरफूड है सिंघाड़ा, सेहत को देता है ये 5 फायदे ऐप डाउनलोड