By Anjali Kumari
Published Dec 26, 2024

Healthshots

Moisturizing Hand Mask: सर्दियों में हाथों की त्वचा ड्राई हो गई है, तो ट्राई करें ये 5 मॉइश्चराइजिंग हैंड मास्क

सर्दियों में त्वचा अधिक ड्राई हो जाती है। ऐसे में चेहरे की त्वचा पर तो हम मॉइश्चराइजर लगाकर छोड़ देते हैं। पर हम बार-बार हाथ धोते हैं, जिसकी वजह से हाथों की त्वचा अधिक ड्राई हो जाती हैं। इस स्थिति में हाथ पर दिन में चार बार मॉइश्चराइजर लगाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में मॉइश्चराइजिंग हैंड मास्क आपकी मदद कर सकता है। इन 5 हैंड मास्क को हफ्ते में 3 बार अप्लाई करें।

Image Credits: Adobe Stock

आलमंड हनी हैंड मास्क

Image Credits: Adobe Stock

बादाम को भिगोकर इसे पिस लें, और इसमें शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को अपने हाथों पर अप्लाई करें, और कुछ देर तक मसाज दें। फिर इसे अपने हाथों पर 10 मिनट लगा हुआ छोड़ दें। आखिर में हल्के गुनगुने पानी से त्वचा को साफ कर लें।

Image Credits: Adobe Stock

कोकोनट एवोकाडो मास्क

Image Credits: Adobe Stock

एवोकाडो को मैश कर लें, फिर इसमें कोकोनट ऑयल डालें और अच्छी तरह से मिस कर लें। फिर इस मिश्रण को अपने हाथों पर अप्लाई करें और कुछ देर तक मसाज दें। इस मास्क को 10 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें, आखिर में हाथों को गुनगुने पानी से साफ कर लें। मास्क लगाने के तुरंत बाद हाथों को साबुन से नहीं धोना है।

Image Credits: Adobe Stock

ब्राइटिंग लेमन हैंड मास्क

Image Credits: Adobe Stock

2 चम्मच लेमन जूस में 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच बेकिंग सोडा ऐड करें। अब इनका एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस मिश्रण को अपने हाथों पर अप्लाई करें, और कुछ देर तक मसाज करें। मसाज करने के बाद मास्क को कुछ देर तक लगा हुआ छोड़ दें, फिर अपने हाथों को गुनगुने पानी से साफ कर लें।

Image Credits: Adobe Stock

ओट्स हैंड मास्क

Image Credits: Adobe Stock

2 चम्मच ओट्स में 1 चम्मच शहद ऐड करें। फिर इसमें 1 से 2 चम्मच दही डालें। अब इस मिश्रण को अपने हाथों पर लगाएं और कुछ देर तक मसाज दें। 20 मिनट तक लगाएं रखें, उसके बाद अपने हाथों को सामान्य पानी से साफ कर लें। यह आपके हाथों में लंबे समय तक मॉइश्चर बनाए रखता है।

Image Credits: Adobe Stock

ऑलिव ऑयल और पोटैटो मास्क

Image Credits: Adobe Stock

आलू को पीसकर इसका पेस्ट बना लें, अब इसमें ऑलिव ऑयल ऐड करें। दोनों को आपस में एक साथ अच्छी तरह मिला लें। अब तैयार किए गए इस मिश्रण को अपने हाथों पर अप्लाई करें। कुछ देर तक मसाज दें और 15 मिनिट तक लगा हुआ छोड़ दें। आखिर में हाथों को गुनगुने पानी से साफ कर लें। इस प्रकार आपको हाथों में मॉइश्चर मेंटेन करने में मदद मिलेगी। साथ ही आलू का रस आपके हाथों के पिगमेंटेशन को कम कर देता है।

Image Credits: Adobe Stock
स्किन को यंग और ग्लाेइंग बनाए रखना है तो इन 5 तरह की चीजों पर जरूर दें ध्यान ऐप डाउनलोड