शुष्क मौसम कहीं छीन न ले आपके बालों की नमी, बालों को ड्राई होने से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 हेयरकेयर टिप्स
अक्टूबर का महीना खत्म होने के साथ ही सर्दियों का मौसम दरवाजों पर दस्तक दे चुका है। सर्दियों के आते ही स्किन पर ड्राइनस होने लगती है और हमे अपना स्किन केयर रूटिन बदलना पड़ता है। उसी तरह सर्दियां बालों के लिए कई परेशानियां लेकर आती है जिसके लिए बालों को भी कुछ एक्सट्रा केयर दिने की जरूरत पड़ने लगती है। तो चलिए जानते है सर्दियों में बालों की केयर कैसे करें।
Image Credits : Shutterstock
नियमित तेल लगाना
Image Credits : Shutterstock
इन सर्द सर्दियों के महीनों में प्राकृतिक तेलों से अपने बालों और स्कैल्प की नियमित रूप से, जैसे सप्ताह में एक या दो बार मालिश करने से आपके बालों की जड़ों को पोषण मिल सकता है और स्कैल्प को नमी देकर और बालों की जड़ों में रक्त के प्रवाह को बढ़ाकर आपके बालों के रोम को मजबूत किया जा सकता है।
Image Credits : Shutterstock
अपने बालों को ज़्यादा न धोएं
Image Credits : Shutterstock
सर्दियों में बालों में नमी पहले से ही कम होती है, इसलिए आपके लिए यह महत्वपूर्ण है कि आप हर हफ्ते अधिकतम दो बार शैंपू करें। चूंकि सर्दियों के दौरान चिपचिपे बाल बालों की सबसे बड़ी चिंता नहीं है, इसलिए हर दिन अपने बालों को धोने से बचना चाहिए। हल्के और सल्फेट-फ्री शैम्पू का ही उपयोग ही करना चाहिए।
Image Credits : Shutterstock
हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें
Image Credits : Shutterstock
तापमान गिरने के साथ ही बालों की नमी का संतुलन भी बिगड़ जाता है।बालों को ड्राई होने से बचाने के लिए और डिहाइड्रेट होने से बचाने के लिए, हफ्ते में एक बार डीप कंडीशनिंग करनी चाहिए। यदि आपको बाजार वाले हेयर मास्क अच्छे नहीं लगते है, तो आप DIY हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते है।
Image Credits : Shutterstock
अपने बालों को स्कार्फ से ढकें
Image Credits : Shutterstock
सर्दियो में बालों को ढकने के लिए स्कार्फ का इस्तेमाल करे। ठंडी औ सूखी हवा और बर्फ़ आपके बालों को खराब कर सकती है, इसलिए अपने बालों को बाहर ढककर रखना ज़रूरी है। कैप या ऊनी टोपी का इस्तेमाल भी आप इस काम के लिए कर सकते है।
Image Credits : Shutterstock
हीट स्टाइलिंग से बचें
Image Credits : Shutterstock
सर्दियां आते ही आप महसूस करेंगे की आपके बाल उतने स्वस्थ, बाउंसी और मुलायम नहीं दिखेंगे जितने आप चाहते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके बालों के क्षतिग्रस्त होने या टूटने की संभावना अधिक न हो, हीट स्टाइलिंग का उपयोग कम से कम रखें।
Image Credits : Shutterstock
यंग बने रहने के लिए मलाइका अरोड़ा हर रोज़ सुबह करती हैं ये 5 योगासन, ये वाकई काम करते हैं