Healthshots

By Jyoti Sohi

Published June 07, 2024

स्किन को एजिंग के प्रभावों से मुक्त रखने में ये 5 सुपरफूड्स साबित हो सकते हैं मददगार

स्किन को मुलायम और यूथफुल बनाए रखने के लिए कई प्रकार के एंटीएजिंग प्रोडक्टस का प्रयोग किया जाता है। मगर स्किन इलास्टीसिटी को मेंटेन रखने के लिए कुछ खाद्य पदार्थ बेहद मददगार साबित होते हैं। इनका सेवन करने से त्वचा फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से मुक्त होकर कोलेजन बूस्टिंग में सहायक साबित होती है। जानते हैं स्किन को एजिंग के प्रभाव से मुक्त रखने वाले फूड्स।

Image Credits : Shutterstock

एवोकाडो से रहेगी स्किन इलास्टीसिटी मेंटेन

Image Credits : Shutterstock

एवोकाडो को खाने से शरीर में विटामिन और मिनरल की कमी पूरी होती है। इसमें पाए जाने वाले मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स की मात्रा स्किन इलास्टीसिटी को मेंटेन रखने में मदद करती है। इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा त्वचा को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से भी मुक्त रखने में सहायक साबित होती है। ,

Image Credits : Shutterstock

पपीता स्किन को रखे हाइड्रेट

Image Credits : Shutterstock

हाइड्रेटिंग प्रॉपर्टीज़ से भरपूर पपीते का सेवन करने से स्किन संबधी समस्याएं हल होने लगती हैं। इसमें पाया जाने वाला पपेन एंजाइम स्किन में लचीलापन बनाए रखता है। इसमें पाए जाने वाली एंटी इंफ्लामेटरी प्रापर्टीज़ रैशेज से भी बचाती है। इसे खाने के अलावा चेहरे पर मास्क के तौर पर भी अप्लाई कर सकते हैं।

Image Credits : Shutterstock

ब्लूबैरी दिलाए यूवी रेज़ के प्रभाव से मुक्ति

Image Credits : Shutterstock

ब्लूबैरीज़ में विटामिन ए और सी की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। इससे स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद मिलती है। इसके अलावा एंथोसायनिन जैसा एंटीऑक्सीडेंट स्किन को यूथफुल बनाने में मदद करता है। नियमित रूप से ब्लूबैरीज़ का सेवन करने से यूवी रेज़ के नकारात्मक प्रभाव से मुक्ति मिल जाती है।

Image Credits : Shutterstock

टमाटर है लाइकोपिन से भरपूर

Image Credits : Shutterstock

लाइकोपीन से भरपूर टमाटर की गिनती एंटी एजिंग खाद्य पदार्थों में की जाती है। इसे खाने से शरीर में कोलेजन की मात्रा बढ़ने लगती है, जिससे स्किन संबधी समस्याओं से मुक्ति मिलती है। साथ ही त्वचा पर दिखने वाली फाइन लाइंस की समस्या भी हल हो जाती है।

Image Credits : Shutterstock

अंजीर से कोलेजन की मात्रा को बढ़ाएं

Image Credits : Shutterstock

एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर अंजीर त्वचा की लोच को बनाए रखती है। इसे रोज़ाना सोक करके खाने से त्वचा ग्लोईंग और हेल्दी बनी रहती है। इसमें मौजूद विटामिन त्वचा में कोलेजन की मात्रा को बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं। इससे स्किन टैक्सचर की रिपेयरिंग से लेकर डेड स्किन सेल्स की समस्या से मुक्ति मिल जाती है।

Image Credits : Shutterstock