By Jyoti Sohi
Published Jan 10, 2025

Healthshots

Foods to detox lungs : फेफड़ों में मौजूद गंदगी और बैक्टीरिया को बाहर कर देते हैं ये 5 फूड्स

दिनों दिन बढ़ती सर्दी और प्रदूषण का स्तर फेफड़ों के नुकसान का कारण साबित होता है। सांस लेने में तकलीफ समेत कई रेस्पिरेटरी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में फेफड़ों के स्वास्थ्य को बनाए रखने और इनकी क्षमता को बढ़ाने के लिए हेल्दी फूड्स को आहार में अवश्य शामिल करे। जानते हैं किन फूड्स की मदद से लंग्स को डिटॉक्स करने में मिलेगी मदद। 

Image Credits: Adobe Stock

चुकंदर से बढ़ता है ऑक्सीजन का स्तर

Image Credits: Adobe Stock

आहार में चुकंदर को शामिल करने से शरीर को मैग्नीशियम और पोटेशियम की प्राप्ति होती है, जिससे फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है। इसमें पाए जाने वाले नाइट्रेट की मदद से ब्लड वेसल्स रिलैक्स हो जाती हैं और ऑक्सीजन के स्तर में सुधार आने लगता है।

Image Credits: Adobe Stock

हल्दी करती है फेफड़ों के काम में सुधार 

Image Credits: Adobe Stock

एंटीऑक्सीडेंटस और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर हल्दी का सेवन करने से लंग्स को फायदा मिलता है। हल्दी में मौजूद करक्युमिन कंपाउड से इसकी फंक्शनिंग में सुधार आने लगता है। नियमित रूप से इसका सेवन करने से मौसमी संक्रमण के प्रभाव से बचा जा सकता है। 

Image Credits: Adobe Stock

वायरल बैक्टीरिया से बचाता है लहसुन

Image Credits: Adobe Stock

लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीवायरल गुण पाए जाते है। इससे एयरवेज से म्यूकस को दूर करके फेफड़ों में वायु प्रवाह में सुधार करने में मदद करता है। लहसुन में एलिसिन तत्व पाया जाता है, जिससे रेस्पीरेटरी हेल्थ को फायदा मिलता है। 

Image Credits: Adobe Stock

टमाटर का लाइकोपीन करता है एयरवेय को क्लीन 

Image Credits: Adobe Stock

टमाटर में लाइकोपीन की उच्च मात्रा पाई जाती है, जो एक कैरोटीनॉयड है। इससे फेफड़ों की कार्यक्षमता में सुधार आने लगता है और एयरवेज में बढ़ने वाली सूजन का कम किया जा सकता है। लंग्स को हेल्दी बनाए रखने के लिए इसे अपने आहार में अवश्य शामिल करें।  

Image Credits: Adobe Stock

सीओपीडी के जोखिम से बचाता है दही

Image Credits: Adobe Stock

दही में कैल्शियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस और सेलेनियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये पोषक तत्व फेफड़ों की कार्यक्षमता को बढ़ाने और सीओपीडी जोखिम से बचाने में मदद करते हैं। इसे मॉडरेंट ढंत्रग से आहार में शामिल करें।

Image Credits: Adobe Stock