Healthshots

By Sandhya Singh

Published Dec 25, 2023

अगर आप भी है हाई ब्लड प्रेशर के शिकार तो, ये 5 फूड करेंगे इसे कंट्रोल

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या आजकल दुनिया में तेजी से अपने पैर पसारती जा रही है। उच्च रक्तचाप हार्ट की समस्याओं का भी कारण बन रहा है। हार्ट अटैक, हैर्ट स्ट्रोक हाई ब्लड प्रेशर से होने वाली सबसे आम समस्या है। कई लोगों को जान लेने का कारण आज कल हार्ट अटैक बन चुका है। इससे बचने के लिए आपको अपने ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करना पड़ेगा।

Image Credits : Shutterstock

सैल्मन और अन्य फैटी फिश

Image Credits : Shutterstock

सैल्मन और ट्यूना, सार्डिन और ट्राउट सहित अन्य फैटी फिश ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होती हैं। ओमेगा-3 एक प्रकार का हेल्दी फैट है जिसे सूजन और निम्न रक्तचाप को कम करने के लिए प्रभावी माना जाता है।

Image Credits : Shutterstock

खट्टे फल

Image Credits : Shutterstock

यदि आपको अपना रक्तचाप कम करना है, तो अपने दिन की शुरुआत थोड़े से संतरे के जूस से करें। संतरे, नींबू और अंगूर जैसे खट्टे फलों में मौजूद फ्लेवोनोइड्स नामक पोषक तत्व रक्तचाप को कम करने में भूमिका निभाते हैं।

Image Credits : Shutterstock

पत्तीदार हरी सब्जियां

Image Credits : Shutterstock

हरी पत्तेदार हरी सब्जियां मुख्य खाद्य पदार्थों में से एक मानी जाती हैं जो आपके रक्तचाप को कम करने में मदद कर सकती हैं। हरी पत्तेदार सब्जियों में उच्च नाइट्रेट प्रमुख तत्व है जो रक्तचाप को प्रबंधित करने का काम करती है। चुकंदर, गाजर और अजवाइन सहित अन्य सब्जियों से भी रक्तचाप में लाभ होता है।

Image Credits : Shutterstock

नट्स और दालें

Image Credits : Shutterstock

नट्स हेल्दी फैट और अमीनो एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थों का एक और उदाहरण हैं जो ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद कर सकते हैं। मटर, दाल, गार्बानो बीन्स, या अन्य पोषक तत्वों से भरपूर बीन्स का सेवन आपके रक्तचाप को नियंत्रित रख सकता है।

Image Credits : Shutterstock

दही

Image Credits : Shutterstock

अच्छे रक्तचाप के लिए कैल्शियम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि यह आपकी रक्त वाहिकाओं को कसने और आराम करने में मदद करता है। सादा, कम वसा वाला दही आपके आहार में कैल्शियम की कमी  को पूरा करता है।

Image Credits : Shutterstock

समय से पहले आप भी है झुर्रियों से परेशान, तो इन 4 तरीकों से करें इसे खत्म

Image Credits : Shutterstock