बालों का वॉल्यूम बढ़ाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है, ये 5 टिप्स दे सकते हैं मजबूत और घने बाल
गर्मियों का मौसम बालों के लिए चुनौतियों से भरा हुआ होता है। बाल चिपचिपे और बेजान दिखने लगते हैं। कई बार हमारा लाइफ स्टाइल और खान पान भी बालों की ग्रोथ को प्रभावित करने का काम करता है। जानते हैं बालों का वॉल्यूम बढ़ाने के कुछ खास टिप्स, जो हेयर ग्रोथ में होंगे मददगार साबित।
Image Credits : Shutterstock
शैम्पू का सही चुनाव करें
Image Credits : Shutterstock
अपने बालों के लिए शैंपू सिलेक्ट करने से पहले इस बात का ख्याल रखें कि आपको बालों का टैक्सचर कैसा है। अगर आपके बाल घुंघराले यानि कर्ली हैं, तो ऐसे हेयर को ज्यादा माइश्चर की आवश्यकता होती है। वहीं सीधे बालों के लिए कम नमी भी सहायक साबित होती है।
Image Credits : Shutterstock
हीट बेस्ड उपकरणों के प्रयोग से बचें
Image Credits : Shutterstock
बालों की लाइफ उन्हें स्टाइल करने के तरीको पर भी निर्भर करती है। हांलाकि हीट.लेस स्टाइलिंग इन दिनों चलन में है। अगर आप हीट बेस्ड उपकरणों से अपने बालों को नया लुक दे रही हैं तो इससे बालों को नुकसान पहंच सकता है। इसके लिए बालों को कम से कम हानिकारक तरीके से टाई करने का प्रयास करे।
Image Credits : Shutterstock
नॉर्मल पानी से करें हेयर वॉश
Image Credits : Shutterstock
गर्म पानी हमारे बालों की नमी और पोषण को खोने का काम काम करते है। बालों में प्राकृतिक नमी और तेल को बरकरार रखने के लिए बालों को गर्म पानी से धोने से बचें। गर्म पानी का प्रयोग बालों के क्यूटिकल को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं और मुलायम बाल फ्रिजी और रफ होने लगते है।
Image Credits : Shutterstock
ऑयलिंग है ज़रूरी
Image Credits : Shutterstock
बालों को रिपेयर करने के लिए नारियल, सरसों या अन्य किसी भी तेल से चंपी ज़रूर करें। इससे बालों को पोरूण मिलता है। साथ ही हेयर मसाज मांसपेशियों को ताज़गी पहुंचाने का भी काम करती है। दरअसल, तेल बालों के क्यूटिकल्स में प्रवेश करता है। इससे लिपिड बॉन्ड मज़बूत होने लगता है।
Image Credits : Shutterstock
बालों को ढककर रखें
Image Credits : Shutterstock
टोपी हो यां स्कार्फ बालों को प्रदूषण से बचाकर रखें। इस बात का ख्याल रखें कि गर्मी के मौसम में डस्ट पार्टिकल्स आपके चिपचिपे बालों से चिपक सकते हैं। इसका असर बालों की ग्रोथ पर भी दिखने लगता है। अपने बालों को बाहर निकलने से पहले कवर कर लें।
Image Credits : Shutterstock
पेट फूलना और स्किन रैश हो सकते हैं लिवर खराब होने के संकेत, जानिए आपको क्या करना है और क्या नहीं