By Yogita Yadav
Published Mar 05, 2025
ड्राई फ्रूट में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जैसे कि विटामिन, मिनरल्स, और फाइबर। इसलिए इसे खाने के कई फायदे होते हैं। ये पाचन को ठीक करने के साथ-साथ और शरीर को और भी कई स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का काम करते हैं।
ओमाय फूड्स होल्सम (Omay Foods Wholesome)
होली में तरह-तरह की मिठाइयां और ड्राई फ्रूट्स घर-परिवार वालों और दोस्तों को गिफ्ट के तौर पर दी जाती हैं। ये 600 ग्राम का ड्राई फ्रूट गिफ्ट बॉक्स आप इस होली पर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।
लीव ड्राई फ्रूट (Leeve Dry Fruits)
ये हर किसी को जरूर पसंद आएगा । अगर आप घर के लिए आकर्षक दामों पर गिफ्ट पैक लेना चाहती हैं तो इस ड्राईफ्रूट गिफ्ट बॉक्स में नट और सूखे फल हैं। इसे आप परिवार और दोस्तों को होली गिफ्ट के तौर पर दे सकती हैं।
हल्दीराम ड्राई फ्रूट गिफ्ट बॉक्स (Haldiram's Dry Fruits Gift Box)
ड्राई फ्रूट्स लंबे समय तक चलने के साथ ही एनर्जी से भी भरपूर रहते हैं। अगर आप घरवालों को ये गिफ्ट दे रही हैं तो उनके स्वाद और सेहत दोनों बने रहते हैं। इसमें काजू, किशमिश, पिस्ता, बादाम और अंजीर का कॉम्बो पैक है।
हाइपरफूड्स (HYPERFOODS)
अगर आप बाजार से बादाम, काजू, किशमिश और पिस्ता अलग-अलग खरीदने जाएंगी तो इनकी कीमत बहुत ज्यादा हो जाएगी है। इसमें आपको अलग-अलग तरह के ड्राई फ्रूट्स का कॉम्बो पैक मिल जाता है। ये आपके दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए परफेक्ट होली गिफ्ट है।
हेल्दी ट्रीट रॉयल ट्रीट (Healthy Treat Royal Treat)
ड्राई फ्रूट्स की पैकिंग खूबसूरत हो तो गिफ्ट लेते हुए अच्छा लगता है। अगर आप इस होली पर अपने घरवालों और दोस्तों को ड्राई फ्रूट्स देना चाहती हैं। तो ये गिफ्ट हैम्पर परफेक्ट है।