ये 5 DIY टोनर आपको दे सकते हैं महंगे-फैंसी स्किन टोनर से भी ज्यादा फायदे
बरसात के मौसम में वातावरण में काफी ज्यादा ह्यूमिडिटी होती है जो त्वचा संबंधी समस्याओं को बढ़ावा देती है। इसलिए त्वचा को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। त्वचा यदि चिपचिपी हो जाती है तो इस स्थिति में टोनर का इस्तेमाल आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको मार्केट में मौजूद केमिकल युक्त टोनर का इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं है घर पर यह पांच DIY टोनर तैयार कर सकती हैं।
Image Credits : Adobestock
ग्रीन टी फेस टोनर
Image Credits : Adobestock
ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी पाई जाती है। यह दोनों त्वचा को फ्री रेडिकल से प्रोटेक्ट करते हैं साथ ही साथ स्किन रेडनेस को कम करने में असरदार होते हैं। 1/3 कप ग्रीन टी में 4-5 बूंद टी ट्री ऑयल की डालें। अब इसे अपनी त्वचा पर टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Credits : Adobestock
खीरा और एलोवेरा जेल से बना फेस टोनर
Image Credits : Adobestock
खीरा और एलोवेरा से बना हाइड्रेटिंग टोनर त्वचा में प्राकृतिक नमी को बनाये रखता है, जिससे की त्वचा में ठंड़क बनी रहती है और स्किन ग्लोइंग और स्मूद नजर आती है। खीरा के रस में फ्रेश एलोवेरा जेल मिलाएं, कंसिस्टेंसी को ध्यान में रखते हुए इसमें गुलाब जल भी मिला सकती है। अब इस DIY टोनर को त्वचा पर अप्लाई करें।
Image Credits : Adobestock
ट्राई करें नीम टोनर
Image Credits : Adobestock
नीम की पत्तियों में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल प्रॉपर्टी तमाम स्किन इन्फेक्शन का एक उचित समाधान हैं। यह एक्ने पिंपल्स को भी बढ़ने से रोकती है और एक्सेस ऑयल को रिमूव करती हैं। नीम की पत्तियों को पानी में डालकर उबाल लें पानी में एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे अच्छे से ठंडा होने दें। उसके बाद स्प्रे बोतल में डालकर इस्तेमाल करें।
Image Credits : Adobestock
कोकोनट वॉटर और दूध से बना टोनर
Image Credits : Adobestock
कोकोनट वाटर में तमाम महत्वपूर्ण विटामिंस पाए जाते हैं वहीं दूध में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है। यह दोनों त्वचा के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती हैं। आधा कप कोकोनट वॉटर लें उसमें एक चौथाई कप दूध डालें अब इन्हें एक साथ अच्छी तरह मिक्स कर लें और कॉटन बॉल को तैयार किये गए मिश्रण में डुबोकर त्वचा पर अप्लाई करें।
Image Credits : Adobestock
राइस वॉटर है बेहद प्रभावी टोनर
Image Credits : Adobestock
चावल का पानी त्वचा के थकान को कम करता है। साथ ही इस पर नजर आने वाले दाग धब्बों के निशान को हल्का करते हुए स्किन को ग्लोइंग और ब्राइट बनाता है। 1 कप पानी में 1/2 कप चावल को भिगोकर 5 से 6 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर चावल और पानी को एक साथ अच्छी तरह से मिलाएं, जब तक कि पानी में हल्का झाग न आ जये। उसके बाद इसे स्प्रे बॉटल में ट्रांसफर करें और त्वचा पर अप्लाई करें।
Image Credits : Adobestock
चीजें रख कर भूल जाना हो सकता है पोषण की कमी का संकेत, आपको है इन 9 विटामिन्स पर ध्यान देने की जरूरत