Healthshots

By Sandhya Singh

Published March 27, 2024

Rose face mask : गुलाब के ये 5 DIY फेस मास्क देंगे आपकी त्वचा को गुलाबी निखार

गुलाब हम सभी को कभी न कभी उपहार में मिलता ही रहता है, लेकिन उपहार में मिले गुलाब या किसी प्रोग्राम के दौरान सजावट के लिए आए गुलाब काम होने के बाद या तो फेंक दिए जाते है या फिर सूख जाते हैं। इनका हम कोई उपयोग नहीं कर पाते। आज हमारे पास गुलाब से बने 5 अलग-अलग तरह के फेस मास्क हैं, जिन्हें आप इन फूलों का इस्तेमाल करके आराम से बना सकती है।

Image Credits : Shutterstock

गुलाब और दही का फेस मास्क

Image Credits : Pixabay

दही के हाइड्रेटिंग गुणों को गुलाब की पंखुड़ियों के साथ इसे मिक्स करने से आपकी त्वचा को हाइड्रेशन मिलता है। इस मास्क को तैयार करने के लिए मुट्ठी भर ताजी गुलाब की पंखुड़ियों को एक बड़े चम्मच दही के साथ तब तक मिलाएं जब तक कि एक चिकना पेस्ट न बन जाए। मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं, इसे गुनगुने पानी से धोने से पहले 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।

Image Credits : Shutterstock

गुलाब और एलोवेरा फेस मास्क

Image Credits : Pixabay

जो लोग स्किन को शांत करने का उपाय खोज रहें है, उनके लिए गुलाब की पंखुड़ियां और एलोवेरा जेल का मिश्रण बहुत अच्छा स्किन केयर रूटिन है। गुलाब की पंखुड़ियों और एलोवेरा जेल को बराबर मात्रा में मिलाएं, फिर इस मिश्रण को धीरे से अपने चेहरे पर लगाएं। यह उपचार न केवल हाइड्रेशन देगा बल्कि सूजन और रेडनेस को कम करने में भी सहायता करता है।

Image Credits : Shutterstock

गुलाब और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

Image Credits : Pixabay

गुलाब और मुल्तानी मिट्टी को मिक्स करके आपनी त्वचा को तरोताजा और फिर से जीवंत बनाने का एक अच्छा विकल्प है। दोनों को मिलाकर, इसे अपने चेहरे पर लगाने के लिए एक पेस्ट बना सकते हैं, जिसे पानी से धोने से पहले सूखने दें। ये आपकी त्वचा से अशुद्धियों, अतिरिक्त तेल और विषाक्त पदार्थों हटाने में मदद करता है।

Image Credits : Shutterstock

गुलाब और चंदन का फेस पैक

Image Credits : Pixabay

चंदन स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है ये स्किन को ठंडक देने का काम करता है। चंदन पाउडर और गुलाब आपकी त्वचा की रंगत में सुधार और उम्र बढ़ने के लक्षणों से निपटने के लिए एक शक्तिशाली फॉर्मूला है। चंदन पाउडर को गुलाब की पंखुडियों के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे धीरे-धीरे अपने चेहरे पर लगाएं। यह आपकी स्किन को चमकदार और अधिक रंगत सुधारने में मदद करता है।

Image Credits : Shutterstock

कैमोमाइल और गुलाब का फेस मास्क

Image Credits : Pixabay

गुलाब में सूजन रोधी गुण होते हैं इसलिए यह त्वचा को आराम पहुंचाता है। कहा जाता है कि कैमोमाइल-प्रकृति में सूजनरोधी भी है त्वचा के अवरोधक कार्य में सुधार करता है। इसमें शहद भी मिला सकते है, यह एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर और एंटी-बैक्टीरियल है।

Image Credits : Shutterstock