Healthshots

By Isha Gupta

Published  Jan 31, 2023

गर्दन और कोहनी के रंग में निखार लाने के लिए बॉडी पॉलीशिंग से भी बेहतर हैं ये 5 DIY हैक्स

धूल-मिट्टी के संपर्क में आने और पर्याप्त नमी न मिलने के कारण गर्दन व कोहनी पर गंदगी जमने लगती है। जिससे स्किन डार्क होने लगती है। लेकिन इन 5 होम रेमेडीज की मदद से इस समस्या से जल्द राहत मिल सकती है।

Image Credits : Adobe Stock

बेसन और हल्दी

Image Credits : Shutterstock

बेसन त्वचा पर नेचुरल स्क्रब की तरह काम करेगा और हल्दी बैक्टीरियल इंफेक्शन से लड़ने में मदद करेगी। इस नुस्खे के लिए 4 चम्मच बेसन में एक चम्मच हल्दी और 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। मिश्रण को प्रभावित जगह पर लगाकर 20 मिनट के लिए रहने दें।

Image Credits : Pexels

ओट्स और दही

Image Credits : Pexels

ओट्स और दही स्किन को नमी देने में मदद करते हैं। इसके पेस्ट को टैनिंग रिमूव करने के लिए बेहतर माना गया है। इस नुस्खे के लिए 4 चम्मच दही लेकर 2 चम्मच ओट्स मिलाएं। मिश्रण से 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें या 20 मिनट तक लगे रहने दें।

Image Credits : Pexels

बेकिंग सोडा

Image Credits : Pexels

बेकिंग सोडा एक्सफोलिएट करने के साथ स्किन लाइटनिंग में भी मदद करता है। इसके इस्तेमाल से टैनिंग और डार्क स्किन की समस्या बहुत जल्द खत्म होती है। इस नुस्खे के लिए जरूरत के अनुसार  बेकिंग सोडा लेकर इसे थोड़े पानी के साथ मिलाएं और गर्दन व कोहनी पर मसाज करें।

Image Credits : Pexels

सेब का सिरका

Image Credits : Pexels

सेब का सिरका त्वचा के पीएच लेवल को बेलेंस रखने में मदद करता है। इसमें मौजूद मेलिक एसिड डार्क स्किन रिमूव करने में मदद करता है। इसके लिए 3 चम्मच सेब के सिरके के साथ 4 चम्मच पानी मिलाएं। इस मिक्सचर से मसाज करके 15 मिनट तक लगे रहने दें।

Image Credits : Pexels

आलू और खीरा

Image Credits : Pexels

आलू और खीरा दोनों की त्वचा को हाइड्रेट करके डार्क स्किन रिमूव करने में मदद करते हैं। इसके लिए 2 चम्मच आलू के रस के साथ 2 चम्मच खीरे का पेस्ट मिलाएं। मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगातार 15 मिनट के लिए रहने दें।

Image Credits : Pexels

सेहत संबंधी और भी स्टोरीज  के लिए