By Anjali Kumari
Published Dec 24, 2024

Healthshots

फ्लैट बेली के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 खट्टे फल

बेली फैट एक कॉमन प्रॉब्लम है, जिससे ज्यादातर महिलाएं परेशान हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, अपनी नियमित जीवनशैली में सुधार करना। उचित खान-पान, नियमित एक्सरसाइज के साथ यदि आप कुछ खट्टे फलों को अपनी डाइट में शामिल करती हैं, तो यह आपके बेली फैट बर्निंग जर्नी को अधिक आसान बना सकते हैं। अगर आप सोच रही हैं ये कौन से फल हैं, तो आइए हमारे साथ जानिए इन फलों के नाम और इनके फायदे।

Image Credits: Adobe Stock

संतरा (orange)

Image Credits: Adobe Stock

संतरा विटामिन सी जैसे एंटीऑक्सीडेंट का एक समृद्ध स्रोत है, जो आपके मेटाबोलिज्म को बढ़ाने और शरीर की चर्बी को कम करने में आपकी मदद कर सकता है। संतरे में मौजूद सॉल्युबल फाइबर पाचन को धीमा कर देते हैं, जिससे ब्लड शुगर स्पाइक नहीं होता, साथ ही भूख को नियंत्रित करने में भी मदद मिलती है।

Image Credits: Adobe Stock

मौसंबी (sweet lime)

Image Credits: Adobe Stock

मीठे नींबू को भारत में मौसंबी के नाम से जाना जाता है। अन्य खट्टे फलों की तुलना में मौसंबी में एसिड की मात्रा कुछ कम होती है। वहीं इसमें फाइबर की गुणवत्ता पाई जाती है, जो आपको लंबे समय तक संतुष्ट रहने में मदद करते हैं। इस प्रकार आपकी भूख कम हो जाती है, और आप हेल्दी डाइट लेती हैं।

Image Credits: Adobe Stock

 नींबू (lemon)

Image Credits: Adobe Stock

नींबू को सालो से वजन कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं नींबू में विटामिन सी, सॉल्युबल फाइबर और प्लांट कंपाउंड पाए जाते हैं। नींबू का नियमित सेवन मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देता है, जिससे वर्कआउट के दौरान आपकी फैट बर्निंग कैपेसिटी भी बढ़ जाती है। वहीं यह बेली फैट कटर के रूप में काम करता है।

Image Credits: Adobe Stock

अनानास (pineapple)

Image Credits: Adobe Stock

अनानास में पर्याप्त मात्रा में फाइबर पाया जाता है, साथ ही इसका कैलोरी काउंट भी बेहद कम होता है। ये फैक्टर्स इसे वेट लॉस के लिए एक अच्छा विकल्प बनाते हैं। इसमें ब्रोमेलैन नामक एक एंजाइम होता है, जिसे मेटाबोलिज्म बढ़ाने और फैट ग्रोथ को कम करने के लिए जाना जाता है।

Image Credits: Adobe Stock

ग्रेपफ्रूट (Grapefruits)

Image Credits: Adobe Stock

ग्रेपफ्रूट को हिंदी में चकोतरा कहते हैं, साथ ही इसे डाब नींबू के नाम से भी जाना जाता है। इसका कैलोरी काउंट कम होता है। इसमें मौजूद विटामिन सी बॉडी मेटाबोलिज्म को बढ़ावा देती हैं, जिससे आपको अतिरिक्त चर्बी को कम करने में मदद मिलती है। इसकी ये गुणवत्ताएं वेट लॉस के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती हैं।

Image Credits: Adobe Stock
इन 6 स्वास्थ्य लाभों के लिए रोजाना 15 मिनिट करें मेडिटेशन का अभ्यास ऐप डाउनलोड