Healthshots

By Sandhya Singh

Published March 15, 2024

बालों को मुलायम और रेशमी बनाता है भृंगराज का तेल, यहां हैं इसके अद्भुत लाभ

भृंगराज एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ होता है सभी जड़ी-बूटियों का राजा। यही वजह है कि इसे सभी लोग बहुत पसंद करते हैं। आयुर्वेद में इसे हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। सबसे ज्यादा अगर इसके लाभ लोग जानते हैं, तो वह है बालों के लिए। ये आपके बालों को हीरे जैसी चमक देने का काम करता है। भृंगराज का तेल आप एक बहुत ही महत्वपूर्ण ब्यूटी प्रोडक्ट बन चुका है। तो चलिए जानते है भृंगराज के फायदे।

Image Credits : Instagram

आपके बालों को लंबा करता है

Image Credits : Pixabay

भृंगराज बालों के रोम को उत्तेजित करता है और बालों को लंबा करने में मदद करता है। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है, जो बालों के रोमों को पोषण दे सकता है और नए बालों को उगाने में भी मदद करता है।

Image Credits : Shutterstock

बालों को मजबूत बनाकर झड़ने से रोकता है

Image Credits : Pixabay

भृंगराज तेल या हेयर मास्क का नियमित उपयोग बालों के रोम को मजबूत करता है और टूटना कम करके बालों के झड़ने को रोकने में मदद कर सकता है। इसके पौष्टिक गुण स्कैल्प के स्वास्थ्य को बनाए रखने में भी मदद कर सकते हैं, जो बालों के झड़ने को रोकने के लिए बहुत जरूरी है।

Image Credits : Shutterstock

बालों को पोषण देकर उन्हें स्वस्थ बनाता है

Image Credits : Pixabay

भृंगराज में विटामिन और खनिज जैसे कई पोषक तत्व होते हैं जो बालों और स्कैल्प को गहराई से पोषण दे सकते हैं। यह बालों को मॉइस्चराइज़ और कंडीशन करने में मदद करता है, जिससे वे मुलायम, चिकने और मैनेजेबल हो जाते हैं। ये बालों को सिल्की और सॉफ्ट भी बनाता है।

Image Credits : Shutterstock

रूसी और स्कैल्प को एलर्जी से बचाता है

Image Credits : Pixabay

भृंगराज में एंटीमाइक्रोबियल और सूजन-रोधी गुण होते हैं जो रूसी और स्कैल्प में किसी भी तरह की एलर्जी को कम करने में मदद कर सकते हैं। यह स्कैल्प को शांत करने, खुजली कम करने और स्कैल्प को वातावरण को स्वस्थ बनाने में मदद करता है।

Image Credits : Shutterstock

बालों को असमय सफेद होने से रोकता है

Image Credits : Pixabay

भृंगराज की पत्तियों का उपयोग काली डाई बनाने के लिए किया जाता है, जिसका उपयोग बालों को रंगने के लिए किया जाता है। इंडिगो, बैलून वाइन और आंवला के साथ मिलाने पर भृंगराज तेल बालों को सफेद होने से रोकने के ट्रीटमेंट के रूप में काम करता है।

Image Credits : Shutterstock