By Anjali Kumari
Published Oct 17, 2024

Healthshots

Mosambi Benefits : बस एक मोसंबी हर रोज़ खाने से आपकी सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे

मौसंबी खट्टे प्रजाति का एक फल है, जिसमें विटामिन सी सहित कई अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की गुणवत्ता मौजूद होती है। इस फल का सेवन आपकी सेहत के लिए कमाल कर सकता है। मौसंबी लगभग संतरे के आकर का फल है और इसका स्वाद भी कमाल का होता है। हालांकि, इस फल की चर्चा थोड़ी कम की जाती है, इसलिए हमने सोचा क्यों न आप सभी तक इसकी असल गुणवत्ता की जानकारी पहुंचाई जाए। तो चलिए जानते हैं, सेहत के लिए मौसंबी के फायदे।

Image Credits: Adobe Stock

इम्यूनिटी को बढ़ावा देती है मौसंबी

Image Credits: Adobe Stock

मौसंबी को स्वीट लाइम कहा जाता है, ठीक नींबू की तरह इसमें भी विटामिन सी की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है। विटामिन सी एक मजबूत इम्यूनिटी के निर्माण में मदद करता है, जिससे आपका शरीर तमाम तरह के संक्रमण तथा बीमारियों से लड़ने के लिए तैयार रहता है। आप एक मौसंबी का आनंद रोजाना ले सकती हैं।

Image Credits: Adobe Stock

वेट लॉस को बढ़ावा देती है मौसंबी

Image Credits: Adobe Stock

यदि आप अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं, और इसे कम करना चाहती हैं, तो अपनी डाइट में मौसंबी शामिल कर सकती हैं। यह कैलोरी में कम होते हैं और इनमें अधिक मात्रा में फाइबर होता है। जिससे कि आप लंबे समय तक संतुष्ट रहती हैं। फाइबर की गुणवत्ता खाद्य पदार्थों को पूरी तरह से पचा देती है, और शरीर में फैट की मात्रा नहीं छोड़ती। इसके साथ ही यह मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करती है।

Image Credits: Adobe Stock

बॉडी को डिटॉक्स करती है

Image Credits: Adobe Stock

मौसंबी नेचुरल क्लींजिंग एजेंट की तरह काम करती है और आपके शरीर में जमी सभी टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद करती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता पाई जाती है, जो लिवर को डिटॉक्सिफिकेशन प्रक्रिया के लिए उत्तेजित करती है। इसके नियमित सेवन से आपका खून साफ रहता है।

Image Credits: Adobe Stock

बॉडी को हाइड्रेटेड रखे

Image Credits: Adobe Stock

मौसंबी फल में पर्याप्त मात्रा में पानी पाया जाता है और इसके सेवन से शरीर लंबे समय तक हाइड्रेटेड रहता है। वहीं बॉडी को हाइड्रेशन प्रदान करने के साथ ही आपको तरोताजा महसूस करने में भी मदद करती है। विशेष रूप से यदि शरीर में गर्मी बढ़ रही है, तो यह आपकी बॉडी को शांत कर देती है।

Image Credits: Adobe Stock

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से राहत प्रदान करती है मौसंबी

Image Credits: Adobe Stock

ठीक नींबू की तरह मौसंबी में भी एसिडिक कंपाउंड पाए जाते हैं। यूरिनरी ट्रैक्ट संक्रमण होने पर मौसमी खाने ब्लैडर में बैक्टिरियल बैलेंस बनाए रखना आसान हो जाता है। वहीं यूटीआई के लक्षण भी शांत होने लगते हैं। यदि आपको बार-बार uti की शिकायत रहती है, तो रोजाना एक मौसंबी खाने का प्रयास करें।

Image Credits: Adobe Stock

मौसंबी के जूस से ज्यादा फायदेमंद होता है पूरा फल

Image Credits: Adobe Stock

मौसंबी के जूस की जगह इसका पूरा फल खाना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि जैसे ही आप इसका जूस निकालती हैं, इसमें मौजूद फाइबर की गुणवत्ता खत्म हो जाती है। वहीं जूस के नियमित सेवन से ब्लड शुगर लेवल पर भी प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए पूरा फल खाएं, ताकि ब्लड शुगर के साथ ही समग्र सेहत संतुलित रहे।

Image Credits: Adobe Stock