अपना जीवन संवारना यकीनन एक समझदारी है। पर अपने जीवन के साथ-साथ उन लोगों की भी मदद करना जो अक्षम या अनाथ हैं, यह न केवल दुर्लभ है बल्कि प्रशंसनीय भी है। ऐसी ही अनोखी शख्सियत हैं लखनऊ की रहने वाली वर्षा वर्मा। स्कूली किताबों, पढ़ाई का खर्च, मेडिकल सुविधाएं, रोज़गार, राशन, पानी से लेकर अंतिम संस्कार तक, समाज में जब भी जिस सेवा की जरूरत पड़ती है वर्षा पीछे नहीं हटतींं। हेल्थ शॉट्स के इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में आइए मिलते हैं वर्षा वर्मा से।साक्षात्कार : योगिता यादव वीडियो संपादन : अदीब अनवर