पूर्व मिस यूनिवर्स, अभिनेत्री और बेहद ज़हीन इंसान अपने निजी जीवन के कारण हमेशा चर्चाओं में रहीं हैं। हाल ही में जियो सिनेमा पर उनकी वेब सिरीज ताली आई है, जिसमें वे गौरी गणेश का किरदार अदा कर रहीं हैं। किन्नर समुदाय के संघर्ष के बारे में बात करती इस सिरीज की मार्फत वे अपनी जिंंदगी में ताली और गाली के बारे में भी बात कर रहीं हैं। देखिए उन्हें हेल्थ शॉट्स के इस खास इंटरव्यू में।