ट्रायल बाय फायर, मंटो और सेक्रेड गेम्स में मजबूत किरदार निभाने वाली राजश्री देशपांडे सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं हैं, बल्कि वे एक सोशल वर्कर और नभांगन फाउंडेशन की संस्थापक भी हैं। वे गांव में रही हैं और किसानों का दर्द बखूबी समझती हैं। यही वजह है कि पिछले 10 वर्ष से वे मराठवाड़ा के किसानों के लिए काम कर रहीं हैं। हेल्थ शॉट्स के इस साक्षात्कार में जानिए अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता की यात्रा के बारे में।Interviewed by: Radhika Bhirani Edited by: Adeeb Anwar