जोया थॉमस लोबो, यह नाम आज दुनिया भर में पहचाना जा रहा है। जबकि एक समय ऐसा भी था जब वह प्यार और पहचान के लिए लड़ रहीं थीं। ताने, सवाल, डर, घृणा और यौन हिंसा का लगातार सामना करने के बावजूद जोया ने हिम्मत नहीं हारी। आज वे भारत की पहली ट्रांसजेंडर फोटो जर्नलिस्ट हैं और चाहती हैं कि उनके समुदाय को बराबर सम्मान, अधिकार और अवसर मिलें।Interview : Yogita Yadav Video Editor ; Adeeb Anwar