71 Likes
फीमेल फाइटर

मिलिए सुनीता भुयान से, जो वायलिन की धुन में बांट रही हैं प्‍यार और सौहार्द

71 Likes

संगीत सद्भाव और जागरुकता फैलाने का सबसे शक्तिशाली माध्‍यम है। वायलिन वादक सुनीता भुयान ने यह बात बहुत कम उम्र में ही समझ ली थी। छोटी सी उम्र से ही उन्‍होंने दुनिया के इस सबसे मुश्किल वाद्य को बजाना सीख लिया था। सुनीता अब कॉरपोरेट्स में म्‍यूजिक थेरेपी देती हैं और अपना बचा हुआ समय वंचितों की सेवा में लगा देती हैं। आइए सुनते हैं सुनीता के इस सफर की कहानी, हेल्‍थशॉट्स वीडियो में।