scorecardresearch
88 Likes
फीमेल फाइटर

मिलिए भारत की पहली आईएफबीबी फिटनेस बिकनी प्रो नेशनल आर्टिस्‍ट नवरीत जोसन से

88 Likes

भारत में अब भी ज्‍यादा महिला बॉडीबिल्डर नहीं हैं, क्योंकि यह क्षेत्र अभी भी वर्जनाओं से भरा हुआ है। लेकिन नवरीत जोसन इन बाधाओं को तोड़ना चाहती थी। वह चाहती थीं कि फिटनेस के क्षेत्र में भारतीय महिलाएं एवेन्यू के रूप में बॉडीबिल्डिंग को देखें। यही कारण है कि उन्‍होंने सबसे प्रतिष्ठित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में से एक, IFBB बिकनी प्रो प्रतियोगिता में भाग लिया। साथ ही इसे जागरूकता लाने वाले मंच के रूप में इस्तेमाल किया। पर यह यात्रा इतनी आसान नहीं थी। नवरीत को जिस तरह की ट्रेनिंग की जरूरत थी वह थका देने वाली और चुनौतियों से भरी थी। शी स्‍लेज के इस एपिसोड में नवरीत अपनी यात्रा के उतार-चढ़ाव बयां कर रहीं हैं कि कैसे वे भारत की पहली फिटनेस बिकनी प्रो कलाकार बनीं।