123 Likes
फीमेल फाइटर

कोविड-19 महामारी कई समस्याएं लेकर आई, पर शुक्र है कि मैंने हिम्मत के साथ उन सभी का सामना किया

123 Likes

वैशाली के मैक्स हॉस्पिटल के कैंसर केयर की निदेशक डॉ मीनू वालिया कहती हैं, ''मैंने सपने में भी कभी ऐसी स्थिति के बारे में नहीं सोचा था। जो समय कोविड-19 के दौरान हम सब को देखना पड़ा। इसके बावजूद मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी।''कोविड-19 के दाैरान मरीजों की सेवा करते हुए डॉ. मीनू वालिया को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद उन्होंने अपना मानसिक संतुलन बनाए रखा। आइए जानते हैं इस जटिल समय में कैसी रही डॉ वालिया की यात्रा, शी स्लेज के इस वीडियो में।