बस्तर के आदिवासी इलाकों से लेकर उज्बेकिस्तान तक, ऑन्कोलॉजिस्ट ब्रेस्ट सर्जन डॉ मानसी चौहान का कार्यक्षेत्र बहुत विस्तृत है। महिलाओं में बढ़ते स्तन कैंसर के मामलों और उसके उपचार के प्रति उनकी झिझक ने डॉ मानसी को ब्रेस्ट सर्जन बनने के लिए प्रेरित किया। हालांकि यह राह चुनौतीपूर्ण थी, पर उन्होंने हार नहीं मानी। स्तन कैंसर, उसका उपचार और एक फीमेल ब्रेस्ट कैंसर सर्जन के तौर पर कैसा रहा डॉ मानसी चौहान का सफर, जानने के लिए देखिए Healthshots She Slays का यह एक्सक्लूसिव इंटरव्यू। ऐसी ही प्रेरक महिलाओं के बारे में जानने के लिए लॉग इन कीजिए हेल्थ शॉट्स डॉट कॉम पर। इंटरव्यू : योगिता यादव वीडियो एडिटिंग : अदीब अनवर