कहने को भले ही टेलीविजन को छोटा पर्दा कहा जाता हो, पर ये जीवन के बड़े सत्य की कथाएं कहता है। ऐसा ही एक धारावाहिक है Pushpa Impossible, जो Toxic Relationship से निकल कर आगे बढ़ रही एक मजबूत स्त्री की कहानी है। पुष्पा का किरदार निभा रही करुणा पांडेय Healthshots के साथ इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बता रहीं हैं अपने जीवन, किरदार और समाज में बदलाव के बारे में। देखते रहिए हेल्थ शॉट्स की ये नई सिरीज - छोटा पर्दा, बड़ी कहानी।इंटरव्यू : योगिता यादव , वीडियो एडिटर : अदीब अनवर