अगर औरत ठान ले तो क्या नहीं कर सकती है! यही साबित कर दिखाया है राजस्थान के जेसलमेर की रहने वाली आरपीएस ऑफिसर प्रेम धनदेव ने। एमबीए और इंजीनियरिंग जैसी डिग्रियां होने के बावजूद प्रेम धनदेव ने पुलिस की वर्दी को चुना, क्योंकि यहां वे लोगों से सीधे जुड़ सकती थीं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 (International woman's day 2022) की थीम ब्रेकदबायस (Breakthebias) में देखिए हमारी इस बेमिसाल नायिका की कहानी। हेल्थशॉट्स पर देखिए कैसे उन्होंने हर बाधा को पार किया।