परफेक्ट फिगर के पीछे दौड़ती दुनिया में वजन का बढ़ना जैसे अपराध हो गया है। पर फिटनेस और ब्यूटी न वेइंग मशीन पर तुलती है और न ही इंचटेप में नपती है। साबित कर दिया है बॉडी पाॅजीटिविटी इंफ्लुएंसर Tanvi Geetha Ravishankar यानी thechubbytwirler ने। हेल्थ शॉट्स के इस एक्सक्लूसिव हिंदी वीडियो में मिलते हैं तन्वी से और जानते हैं बेशर्म रंग पर बिकनी में डांस करने वाली इस बॉडी पॉजीटिविटी इंफ्लुएंसर का अब तक का सफर।इंटरव्यू : संध्या कुमारी वीडियो एडिटर : अदीब अनवर