पटना की रहने वाली भोजपुरी- मैथिली गायिका प्रिया मल्लिक लोक गीतों को जेन ज़ी के अंदाज में पेश कर रही हैं। हेल्थ शाॅट्स She Slays के इस एक्सक्लूसिव वीडियो में वे अपने समाज, सामाजिक रुढ़ियों, health challenges, बाॅडी इमेज और स्त्री अस्मिता पर बात कर रही हैं.