124 Likes
फीमेल फाइटर

एसिड अटैक किसी एक लड़की पर नहीं पूरे परिवार और समुदाय पर होता है: एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल

124 Likes
अभी और कितनी निर्भया और कितनी लक्ष्मियों पर होगा हमला? एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल

लक्ष्मी अग्रवाल जब मात्र 15 साल की थीं, तब उन पर तेजाब का हमला हुआ था। आज, वह भारत की सबसे प्रेरक एसिड अटैक सर्वाइवर्स और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं में से एक हैं। नई दिल्ली में हाल ही में हुए तेजाब हमले के मामले ने ऐसे अपराधों के बारे में चर्चा फिर से शुरू कर दी है। हेल्थ शॉट्स के इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में, लक्ष्मी अग्रवाल ने अपने सफर के इमोशनल पहलु शेयर किए हैं और बताया है कि सुरक्षित वातावरण बनाने के बजाय महिलाओं को घर के अंदर रहने के लिए कहना बंद करना क्यों पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। साक्षात्कार: राधिका भिरानी, वीडियो : अदीब अनवर