127 Likes
फीमेल फाइटर

आन्या विग : महिला सशक्तिकरण के माध्यम से ही किया जा सकता है सामाजिक बदलाव

127 Likes
महिला सशक्तिकरण से समाज में बदलाव लाना चाहती हैं आन्या विग

एनजीओ हर हक की सह-संस्थापक 23 वर्षीय आन्या विग को उम्मीद है कि वह भारत में महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ा पाएंगी। एक सिंगल मदर के हाथों हुई परवरिश ने उन्हें उन सब चीजों को नजदीक से जानने और मुकाबला करने के लिए तैयार किया है, जिससे ज्यादातर स्त्रियों को जूझना पड़ता है। वे मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन, वित्तीय और कानूनी जागरूकता में सुधार के लिए काम कर रहीं हैं। हेल्थ शॉट्स शी स्लेज के इस इंटरव्यू में वे बात कर रहीं हैं अपने अब तक के सफर और चुनौतियों के बारे में।साक्षात्कारः राधिका भिरानी, वीडियो एडिटिंग: अदीब अनवर